
रमजान
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के अध्यक्ष एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने मुसलमानों से शुक्रवार को रमजान के मुकद्दस महीने का चांद देखने की अपील की है। मौलाना ने फोन नंबर जारी कर चांद दिखने पर उसकी तस्दीक करने का आवाहन किया। इसके अलावा मरकजी रुइयत हिलाल कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने भी शुक्रवार को चांद देखने की अपील की। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि सभी मुसलमान 28 फरवरी को रमजानुल मुबारक का चंद देखने की व्यवस्था करें और चांद देख कर कमेटी के फोन नंबर पर इसकी गवाही दें। उधर मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने भी 28 फरवरी को चांद देखने की अपील करते हुए कहा कि चांद दिखने पर फोन पर उसकी पुष्टि करें।