‘ये मोदी सरकार है, अश्लीलता फैलाने की परमिशन नहीं’, रणवीर इलाहाबादिया पर गुस्से में रवि किशन
सिनेमा

‘ये मोदी सरकार है, अश्लीलता फैलाने की परमिशन नहीं’, रणवीर इलाहाबादिया पर गुस्से में रवि किशन

Spread the love


Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर देखा गया था. इस शो में उन्होंने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ को लेकर अश्लील कमेंट किया था. इसके बाद से वो विवादों में हैं. बता दें कि रणवीर ने विवाद बढ़ने के बाद माफी भी मांगी थीं. अब रवि किशन ने उन पर गुस्सा जाहिर किया है.

रवि किशान ने साफ तौर पर कहा है कि भारत में ऐसा नहीं चलेगा. यहां कानून बहुत सख्त है और लोगों को इसका डर होना चाहिए.

रवि किशन ने जाहिर किया गुस्सा
रवि किशन ने कहा, ‘एक वेस्टर्न शो का कॉपी करके इन लोगों अपने अंदर के उस प्राणी को दिखा दिया, जिसे इन्होंने अलग नकाब से ढका था. ये बहुत दुखद है. इस तरह की भाषा का प्रयोग. जहां हमारी पत्नी, हमारे बच्चे, हर घर की माताएं-बहने सब देख रही हैं. इस तरह की बातों का प्रयोग बहुत ही अपमानजनक है. ये भारत है. यहां आप इन सब चीजों को बढ़ावा नहीं दे सकते हैं. FIR हुई है. कानून अपन काम करेगा. जरूर काम करेगा.’

रवि ने कहा, ‘ये दर्दनाक है. उनपर अनगिनत FIR हुए हैं. भारत के कानून का भय बनाकर रखिए. ये मोदी सरकार है, ये भाजपा की सरकार है. कानून, संस्कृति, संस्कार इन सब चीजों को लेकर बहुत सेंसिटिव है मोदी सरकार. भारत सरकार, मोदी सरकार इन सब चीजों को जरा भी परमिशन नहीं देता है, जहां कोई इस तरह से अश्लीलता कोई फैलाए. जहां मां-बहनें शर्मशार हो जाएं उनके बयान से.’

आगे रवि किशन ने कहा, ‘ इन सब चीजों कों जरा भी तवज्जों नहीं देनी चाहिए. कैसे ये लोग भूल जाते हैं कि भारत का कानून है और सख्त कानून है. भारत की एक मर्यादा है, एक संस्कृति है. भारत का एक परिवेश है. हमारा कई हजार साल पुराना इतिहास है. चंद करोड़ों रुपये कमाने के लिए या शॉर्ट फेम लेने के लिए, अचानक पॉपुलर होने के लिए, कूल होने के लिए ये सब नहीं करना चाहिए. बहुत दुखद है.’   

ये भी पढ़ें- Samay Raina Show Cancelled: रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी मामला, अहमदाबाद में समय रैना का शो रद्द



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *