रणवीर इलाहबादिया की वजह से मुश्किल में अनुभव बस्सी, कैंसल हुआ शो मिली थी विरोध की धमकी
राजनीती देश

रणवीर इलाहबादिया की वजह से मुश्किल में अनुभव बस्सी, कैंसल हुआ शो मिली थी विरोध की धमकी

Spread the love



रणवीर इलाहबादिया की वजह से मुश्किल में अनुभव बस्सी, कैंसल हुआ शो मिली थी विरोध की धमकी


नई दिल्ली:

स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का लाइव शो, किसी को बताना मत, 15 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाला था. हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने “आपत्तिजनक कंटेंट” होने की संभावना और “प्रदर्शनकारियों की धमकी” के चलते इजाजत देने से इनकार कर दिया. बस्सी का शो 14 फरवरी को आगरा में हुआ और दूसरा शो रविवार (16 फरवरी) शाम को कानपुर के सीएसजेएम ऑडिटोरियम में होने वाला है.

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने 14 फरवरी को पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को लिखी चिट्ठी में शो रद्द करने को कहा. सहायक पुलिस आयुक्त (विभूति खंड) राधा रमन सिंह ने एनओसी देने से इनकार करने की मुख्य वजह सुरक्षा चिंताओं को बताया.

ओरियोल एंटरटेनमेंट के फाउंडर अंकुर भार्गव बातचीत के लिए अवेलेबल नहीं थे, लेकिन उनकी टीम के सदस्य ने हमें बताया, “इंडिया टूर के हिस्से के रूप में हमारा आगरा शो (शुक्रवार) हुआ और हम आज कानपुर में एक शो कर रहे हैं. हां हमारे दोनों लखनऊ शो रद्द कर दिए गए थे और हमें बताया गया था कि प्रोटेस्ट ग्रुप से खतरा है, इसलिए इजाजत नहीं दी गई है. लखनऊ के दोनों शो लगभग बिक गए थे.

यादव का यह बयान कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट के दौरान चल रहे विवाद के मद्देनजर आया है जिसमें पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने एक आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके कारण कई एफआईआर दर्ज की गई थीं और मामले दर्ज किए गए थे.

हिंदी में लिखे लेटर और अपने एक्स अकाउंट पर अपलोड किए गए वीडियो में उन्होंने कहा, “उनके (बस्सी के) पिछले वीडियो, जो ऑनलाइन अवेलेबल हैं, उनमें आपत्तिजनक कंटेंट था. यूट्यूब को ऐसा कंटेंट पर बैन लगाना चाहिए. राज्य सरकार को ऐसे शो पर बैन लगाना चाहिए और ऐसे शो के लिए इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. रणवीर इलाहाबादिया ही नहीं बल्कि ऐसा कंटेंट बनाने वाले सभी लोगों पर बैन लगाया जाना चाहिए जो बच्चों को बिगाड़ रहे हैं.”

एसीपी राधा रमन सिंह ने कहा कि यह फैसला पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को लेकर हाल ही में हुए विवाद के मद्देनजर आया है, जिनकी यूट्यूब शो पर गलत कमेंट से पूरे देश में आक्रोश फैल गया था.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *