रवि हत्याकांड: थप्पड़ मारने की खुन्नस में की थी हत्या, मामले को राजनैतिक रंग देने की कोशिश, चाचा ने कही ये बात
होम

रवि हत्याकांड: थप्पड़ मारने की खुन्नस में की थी हत्या, मामले को राजनैतिक रंग देने की कोशिश, चाचा ने कही ये बात

Spread the love


Ravi murder case Murder was done out of anger for slapping attempt to give political color to the case

1 of 9

रवि हत्याकांड
– फोटो : amar ujala

कानपुर में सजेती के दौलतपुर गांव में बुधवार को हुई रवि यादव की हत्या के मामले को राजनैतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। बताया गया कि पीडीए की बैठक में शुभम उर्फ छोटू ने सपा और रवि पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी। इस पर रवि ने उसे थप्पड़ जड़ दिया था। इसी का बदला लेने के लिए शुभम ने भाइयों संग मिलकर रवि की हत्या कर दी। इधर, गुरुवार को पुलिस ने हत्यारोपी तीन भाइयों को जेल भेज दिया।

चाचा रामनरेश यादव ने बताया कि वह सपा के दौलतपुर गांव के सेक्टर प्रभारी हैं। 16 फरवरी को वह पार्टी के लोगों के साथ दौलतपुर बाजार में पीडीए की बैठक कर रहे थे। उनका भतीजा रवि यादव भी मौजूद था। बकौल रामनरेश, हत्यारोपी शुभम तिवारी सत्ताधारी दल का समर्थक है, उसने सपा और रवि को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस पर रवि ने उसे थप्पड़ मार दिया था।




Trending Videos

Ravi murder case Murder was done out of anger for slapping attempt to give political color to the case

2 of 9

रवि हत्याकांड
– फोटो : amar ujala

सपा नेताओं ने परिजनों को दी सांत्वना

इसी का बदला लेने के लिए शुभम ने भाइयों के साथ मिलकर रवि गोली मारकर हत्या कर दी। रवि के सपा से जुड़े होने के नाते गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस में पूर्व सांसद राजाराम पाल, पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला, पूर्व पार्षद अंकित यादव, सपा नेता अनिल सोनकर वारसी समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इन लोगों ने रवि के परिजनों को सांत्वना के साथ ही न्याय दिलाने का भरोसा दिया।


Ravi murder case Murder was done out of anger for slapping attempt to give political color to the case

3 of 9

रवि हत्याकांड
– फोटो : amar ujala

यमुना नदी किनारे होगा अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब पांच बजे पुलिस की निगरानी में रवि का शव वाहन से गांव ले जाया गया। इसके बाद परिजनों ने सूर्यास्त होने का हवाला देकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को शव का कानपुर देहात के मूसानगर में यमुना नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया जाएगा। गुरुवार को घरों में चूल्हे नहीं जले।


Ravi murder case Murder was done out of anger for slapping attempt to give political color to the case

4 of 9

रवि हत्याकांड
– फोटो : amar ujala

हत्यारोपियों के घर से बम व असलहे बरामद, तीन भाई भेजे गए जेल

हत्यारोपी शुभम, मधुरम और मयंक तिवारी को पुलिस ने रात में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को देर रात इनके घर के तलाशी के दौरान देशी बम, देसी पिस्टल और दो तमंचे बरामद किए। तीनों हत्यारोपियों को सजेती के बजाय घाटमपुर थाने में रखा गया। उर्सला में तीनों का मेडिकल कराने के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। वहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।


Ravi murder case Murder was done out of anger for slapping attempt to give political color to the case

5 of 9

रवि हत्याकांड
– फोटो : amar ujala

हत्यारोपी और मृतक पहले थे दोस्त

रवि यादव और मधुराम त्रिपाठी दोनों दोस्त थे। ग्रामीणों के मुताबिक, रवि पर गैंगस्टर लगने के बाद मधुराम ने उसका साथ छोड़ दिया। इसके बाद दोनों ने अलग अलग गांव की राजनीति शुरू कर दी। दोनों अपने अपने कुनबे की पंचायत में सक्रिय भूमिका अदा करने लगे और देखते ही देखते रंजिश की लकीर बढ़ती चली गई।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *