राजस्थान के 40 जिलों में पारा 10°C से नीचे:  हिमाचल-कश्मीर, उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और MP समेत 3 राज्यों में बारिश का अलर्ट
टिपण्णी

राजस्थान के 40 जिलों में पारा 10°C से नीचे: हिमाचल-कश्मीर, उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और MP समेत 3 राज्यों में बारिश का अलर्ट

Spread the love


  • Hindi News
  • National
  • IMD Weather Update Today Snowfall Uttarakhand Himachal Jammu Kashmir Cold Wave Alert Rajasthan UP MP Rain

शिमला/श्रीनगर/देहरादून/भोपाल50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर भारत के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है। मौसम विभाग के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले 2–3 दिन में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी, जबकि मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में आंधी-बारिश के आसार हैं।

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से हालात बिगड़े हुए हैं। मनाली में सैकड़ों पर्यटक फंसे हैं। NH-3 सोलंग नाला तक खुला है, आगे केवल हल्के वाहन चल रहे हैं। मौसम विभाग ने कुल्लू, किन्नौर, चंबा और लाहौल-स्पीति में ऑरेंज, जबकि शिमला समेत अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को भी बर्फबारी हुई। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.1°C और गुलमर्ग में माइनस 9°C दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश में सोमवार को भोपाल, ग्वालियर-उज्जैन समेत 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा रहा। रीवा में कोहरा इतना घना था कि 50 मीटर बाद कुछ नहीं दिखा।

राजस्थान के तीन शहरों में पारा माइनस में चला गया। जयपुर, नागौर, सीकर और हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में तापमान गिरने से बर्फ जमी। एक जिले को छोड़ बाकी 40 जिलों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज हुआ।

देशभर में मौसम की 4 तस्वीरें…

हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। ड्रोन विजुअल।

हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। ड्रोन विजुअल।

उत्तरकाशी के हर्षिल में बर्फबारी के बाद नदियां सफेद दिखी।

उत्तरकाशी के हर्षिल में बर्फबारी के बाद नदियां सफेद दिखी।

जम्मू-कश्मीर में BRO की टीम भद्रवाह-चटेरगला रूट पर बर्फ हटा रही है।

जम्मू-कश्मीर में BRO की टीम भद्रवाह-चटेरगला रूट पर बर्फ हटा रही है।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बर्फबारी के बाद टूरिस्ट चोपता और देवरिया ताल में पहुंचे।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बर्फबारी के बाद टूरिस्ट चोपता और देवरिया ताल में पहुंचे।

अन्य राज्यों में मौसम का हाल

  • दिल्ली- सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.2°C और अयानगर में 3.6°C दर्ज हुआ। वहीं, AQI 241 खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। मंगलवार को हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी है।
  • पंजाब और हरियाणा- दोनों राज्यों में ठंड से राहत नहीं है। सोमवार को हिसार में तापमान 2.2°C, बठिंडा में 2.4°C, चंडीगढ़ में 6.2°C रहा। अगले दो दिन पारा बढ़ सकता है।
  • उत्तराखंड- पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा हो रहे हैं। मंगलवार तक मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की चेतावनी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *