रानी चटर्जी अपने लिए ढूंढ रहीं कैसा दूल्हा? बताया क्यों नहीं की अब तक शादी
सिनेमा

रानी चटर्जी अपने लिए ढूंढ रहीं कैसा दूल्हा? बताया क्यों नहीं की अब तक शादी

Spread the love


Rani Chatterjee On Marriage: भोजपुरी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में टॉप में शुमार होने वाली रानी चटर्जी 45 साल की हो गई हैं. हालांकि एक्ट्रेस अभी तक कुंवारी हैं. उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. अब एक्ट्रेस ने अपने आइडियल लाइफ पार्टनर में होने वाली क्वालिटीज पर बात की है. इस दौरान रानी ने अब तक शादी ना करने की वजह का भी खुलासा किया है.

हिंदी रश को दिए एक हालिया इंटरव्यू में रानी चटर्जी ने अपने होने वाले पार्टनर को लेकर बात की है. उन्होंने कहा- ‘मुझे बहुत सिंपल लड़के ही अच्छे लगते हैं, जिनकी सोच सिंपल हो. लेकिन फैमिली ओरिएंटेड हो. क्योंकि मैं जॉइंट फैमिली में रहती हूं तो मुझे जॉइंट फैमिली में रहने वाला लड़का ही चाहिए. वो जो लड़के रहते हैं ना बैचलर, मुझे ऐसा लड़का नहीं चाहिए. इसके अलावा मैं कुछ खास तो नहीं चाहती.’


क्यों अब तक रानी चटर्जी ने नहीं की शादी?
इस सवाल पर कि रानी चटर्जी ने अभी तक शादी क्यों नहीं की, एक्ट्रेस ने कहा- ‘मेरा मानना है कि हर चीज का एक वक्त तय है. शादी, प्रेम, दोस्ती सबका. मुझे लगता है कि मेरे लिए कोई बहुत खास ही होगा तभी वक्त लग रहा है. क्योंकि मेरी लाइफ में जितने लड़के आए हैं उन सबने मुझे कुछ ना कुछ सिखाया है. उन्होंने मुझे ऐसे सिखाया कि खुलकर नहीं हंसना चाहिए, वो आपको जज करेंगे.’ 

Preview

‘मेरा बहुत बुरा एक्सपीरियंस रहा है’
रानी ने आगे कहा- ‘जब लड़की सक्सेसफुल होती है तो लोग उसे हर कदम पर जज करते हैं. तो जिन-जिन लड़कों से मिली या डेट किया तो मुझे समझ आया कि शायद जो मैं हूं वही सबसे बड़ी प्रॉब्लम है. मेरा बहुत बुरा एक्सपीरियंस रहा है. क्योंकि मुझे लगता था कि मेरा इतना हंसना बुरा कैसे हो सकता है.’

ये भी पढ़ें: Badass Ravikumar Box Office Day 1 Prediction: ‘लवयापा’ से क्लैश, फिर भी ‘बैडएस रविकुमार’ करेगी तगड़ी ओपनिंग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *