रितेश अग्रवाल बोले- OYO की शुरुआत भगवान ने करवाई:  होटल बिजनेस शुरू करने का विचार पिछले कुंभ में आया; संगम में डुबकी लगाई
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

रितेश अग्रवाल बोले- OYO की शुरुआत भगवान ने करवाई: होटल बिजनेस शुरू करने का विचार पिछले कुंभ में आया; संगम में डुबकी लगाई

Spread the love


प्रयागराज2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल अपने बेटे आर्यन के साथ महाकुंभ पहुंचे, संगम में डुबकी लगाई और कुंभ पर अपने पुराने एक्सपीरियंस शेयर किए। - Dainik Bhaskar

ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल अपने बेटे आर्यन के साथ महाकुंभ पहुंचे, संगम में डुबकी लगाई और कुंभ पर अपने पुराने एक्सपीरियंस शेयर किए।

देश की पॉपुलर होटल चेन कंपनी OYO रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल मंगलवार को अपने बेटे आर्यन के साथ महाकुंभ पहुंचे। वहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई।

इसके बाद रितेश ने इंस्टाग्राम और X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कुंभ के अपने पुराने एक्सपीरियंस शेयर किए और OYO के शुरुआत की कहानी बताई।

उन्होंने कहा कि OYO की शुरुआत भगवान ने करवाई है। सैकड़ों लोग अब महाकुंभ की यात्रा के दौरान OYO के कमरों में ठहर रहे हैं।

आज यानी बुधवार (26 फरवरी) के दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर आखिरी अमृत स्नान किया जा रहा है, इसके साथ ही दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का समापन हो जाएगा।

रितेश बोले- पिछली बार आया तो रिश्तेदार के यहां रुका

रितेश ने कहा, ‘मेरे लिए महाकुंभ बहुत पर्सनल एक्सपीरियंस है। मैं पिछली बार जब आया था तो किसी रिश्तेदार के यहां रुका था। तब मुझे लगा कि एक होटल में रुकता तो अच्छा होता।

तब से मेरे मन में हो गया कि किसी होटल या अकोमोडेशन के बिजनेस पर काम करें। आज इतने सालों बाद, इस साल के महाकुंभ मेला में जब बहुत लोग हमारे साथ (हमारे होटल रूम्स में) ठहर रहे हैं। मुझे लग रहा है भगवान जी ने मुझसे ये काम करवाया है।’

OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल अपने बेटे आर्यन के साथ महाकुंभ पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई।

OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल अपने बेटे आर्यन के साथ महाकुंभ पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई।

2013 में शुरू हुई थी कंपनी, 2024 में पहली बार मुनाफा

OYO की शुरुआत 2013 में रितेश अग्रवाल ने की थी। तब कंपनी ने सस्ते होटल्स को टारगेट किया। ये होटल वालों के पास जाते थे और उन्हें अपने साथ जोड़ते थे। इसके बाद वो होटल की ब्रांडिंग, मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी सपोर्ट, कस्टमर मैनेजमेंट और उसके लुक एंड फील पर काम करते थे। इससे होटल का बिजनेस 2 गुना तक बढ़ जाता था। OYO को पहली बार वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा हुआ था।

—————————-

ये खबर भी पढ़ें…

OYO को वित्त वर्ष 2024 में 100 करोड़ का मुनाफा: पहली बार मुनाफे में आई कंपनी, रितेश अग्रवाल बोले- हमारे पास लगभग ₹1000 करोड़ का कैश बैलेंस

ऑनलाइन होटल बुकिंग कंपनी OYO को पहली बार किसी वित्त वर्ष में मुनाफा हासिल हुआ है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 100 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने बीते दिन यह जानकारी दी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *