लखनऊ: बारात में घुसा तेंदुआ, द्वारचार अधूरा छोड़ दूल्हा-दुल्हन को निकालना पड़ा बाहर, दहशत में बदल गई शादी
होम

लखनऊ: बारात में घुसा तेंदुआ, द्वारचार अधूरा छोड़ दूल्हा-दुल्हन को निकालना पड़ा बाहर, दहशत में बदल गई शादी

Spread the love


Lucknow: Leopard entered the wedding procession, left the gate incomplete and the bride and groom had to be th

तेंदुए का हमला।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


बाघ की दहशत के बीच बुधवार रात बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में तेंदुआ घुस गया। मैरिज लॉन में उस समय शादी समारोह चल रहा था। तेंदुए के आने से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के एक अधिकारी पर भी तेंदुए ने हमला करके उनको घायल कर दिया।

Trending Videos

 एमएम लॉन बुधवार को शादी की रौनक से जगमगा रहा था। बारात दरवाजे पर पहुंचने के बाद द्वारचार की शुरुआत हो चुकी थी। पंडितजी ने मंत्र पढ़ने शुरू ही किए थे कि तभी दूसरी मंजिल से दीपक कुमार नीचे कूदे तो लोग उधर दौड़े। उन्होंने बताया कि ऊपर तेंदुआ है। इसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। फोटोग्राफी की स्ट्रीमिंग होने की वजह से पलक झपकते ही पूरे परिसर में यह खबर आग की तरह फैल गई। इसके बाद दूल्हे और दुल्हन समेत बाकी लोगों को लॉन से बाहर निकाला गया।






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *