लैरी एलिसन दुनिया में सबसे अमीर, मस्क दूसरे नंबर पर:  एक दिन में ₹9 लाख करोड़ कमाए, इतनी ही मुकेश अंबानी की नेटवर्थ
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

लैरी एलिसन दुनिया में सबसे अमीर, मस्क दूसरे नंबर पर: एक दिन में ₹9 लाख करोड़ कमाए, इतनी ही मुकेश अंबानी की नेटवर्थ

Spread the love


नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
300 दिन से मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे - Dainik Bhaskar

300 दिन से मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे

ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन दुनिया अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। कंपनी के शेयर में एक ही दिन में 41% से ज्यादा के उछाल के कारण उनकी नेटवर्थ करीब 9 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई, जो भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से ज्यादा है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के फाउंडर इलॉन मस्क अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। लैरी एलिसन की नेटवर्थ 393 अरब डॉलर यानी, करीब 34.60 लाख करोड़ रुपए हो गई है। जबकि इलॉन मस्क की नेटवर्थ 385 अरब डॉलर यानी, करीब 33.90 लाख करोड़ रुपए है।

ब्लूमबर्ग इंडेक्स में दुनिया के टॉप-10 अमीर

नाम नेटवर्थ (लाख करोड़ में)
लैरी एलिसन ₹34.60
इलॉन मस्क ₹33.90
मार्क जुकरबर्ग ₹23.69
जेफ बेजोस ₹22.72
लैरी पेज ₹18.49
सर्गी ब्रिन ₹17.26
स्टीव बाल्मर ₹15.06
बर्नार्ड अरनॉल्ट ₹14.35
जेन्सेन हुआंग ₹13.12
वॉरेन बफे ₹13.03

पहली बार एक दिन में ₹9 लाख करोड़ बढ़ी नेटवर्थ

मंगलवार शाम ओरेकल (ORCL) ने अपनी तिमाही नतीजे जारी किए, जो उम्मीदों से कहीं बेहतर रहे। कंपनी ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती मांग की वजह से उनके डेटा सेंटर और क्लाउड सर्विसेज की डिमांड आसमान छू रही है।

ओरेकल की सीईओ सफ्रा कैट्ज ने मंगलवार को एक एनालिस्ट कॉल में बताया कि कंपनी ने पहली तिमाही में तीन अलग-अलग ग्राहकों के साथ चार बड़े अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट साइन किए। इससे उनकी बुकिंग्स 455 अरब डॉलर तक पहुंच गई, जो पिछले साल की तुलना में चार गुना ज्यादा है।

ओरेकल के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर एलिसन के पास कंपनी के 116 करोड़ शेयर हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ में एक दिन में 101 अरब डॉलर (करीब ₹9 लाख करोड़) का इजाफा हुआ, जो इस इंडेक्स के इतिहास में सबसे बड़ा एक दिन का रिकॉर्ड उछाल है।

300 दिन से मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे

एलन मस्क पिछले 300 दिन से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे। उनकी नेटवर्थ का बड़ा हिस्सा टेस्ला और स्पेसएक्स से आता है, लेकिन इस साल टेस्ला के शेयरों में 14% की गिरावट आई है, जिससे मस्क की नेटवर्थ कम हुई है।

दूसरी तरफ, ओरेकल के शेयर 2025 में अब तक 103% बढ़ चुके हैं।मस्क की नेटवर्थ में कमी की एक और वजह उनकी दूसरी कंपनियों, जैसे स्पेसएक्स और xAI में उतार-चढ़ाव भी रही।

हाल ही में टेस्ला ने मस्क के लिए एक 1 ट्रिलियन डॉलर का पैकेज प्रस्तावित किया है, लेकिन इसके लिए कंपनी को बड़े टारगेट हासिल करने होंगे, जैसे 2 करोड़ गाड़ियां बेचना और 1 मिलियन AI रोबोट्स बनाना।

————————

ये खबर भी पढ़ें… हुरुन रिच लिस्ट, अंबानी परिवार देश में सबसे अमीर:बिजनेस वैल्यूएशन ₹28 लाख करोड़ पहुंचा; ये भारत की GDP के 12वें हिस्से के बराबर

अंबानी परिवार ने 2025 की हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेसेज लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल की है। उनके बिजनेस का वैल्यूएशन 28 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो भारत की GDP के लगभग बारहवें हिस्से के बराबर है।

वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर कुमार मंगलम बिड़ला परिवार है। इनके बिजनेस का वैल्यूएशन 6.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है। जिंदल परिवार ने भी टॉप तीन में जगह बनाई है। उनके बिजनेस का वैल्यूएशन 5.7 लाख करोड़ रुपए है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *