लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से इंडिया लाया जा रहा:  सलमान खान के घर फायरिंग मामले में वांटेड है; बाबा सिद्दीकी-मूसेवाला के मर्डर का आरोप
टिपण्णी

लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से इंडिया लाया जा रहा: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में वांटेड है; बाबा सिद्दीकी-मूसेवाला के मर्डर का आरोप

Spread the love


मुंबई/नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया जा रहा है। उसके बुधवार सुबह दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद है। अमेरिका से कुल 200 लोगों को डिपोर्ट किया गया है, इनमें भारत के 3 लोग हैं। अनमोल के अलावा दो लोग पंजाब के हैं।

गैंगस्टर अनमोल अप्रैल, 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में वांटेड आरोपी है। वह पिछले साल मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी भी है। अनमोल का नाम 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल को अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने के कारण गिरफ्तार किया गया था। अब उसे भारत डिपोर्ट किया जा रहा है। वह भारत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की वांटेड लिस्ट में है। उस पर ₹10 लाख का इनाम भी है।

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को ईमेल भेजकर अनमोल के डिपोर्टेशन की जानकारी दी है। जीशान ने इसकी पुष्टि की है। ईमेल में लिखा है- यह ईमेल आपको सूचित करने के लिए है कि अनमोल बिश्नोई को फेडरल गर्वमेंट ने अमेरिका से निकाल दिया है। अपराधी को 18 नवंबर, 2025 को डिपोर्ट किया जाएगा।

अमेरिकी गृह विभाग ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को ईमेल भेजा।

अमेरिकी गृह विभाग ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को ईमेल भेजा।

बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर​​​​​, 2024 की रात करीब 9.30 बजे मुंबई के बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी।

इस मामले में उत्तर प्रदेश के रहने वाले हरीश कुमार, धर्मराज कश्यप, पुणे (महाराष्ट्र) के रहने वाले प्रवीण लोनकर और हरियाणा के गुरमैल बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया था।

आरोपियों से पूछताछ में जालंधर के रहने वाले जीशान अख्तर का नाम सामने आया था। जब शूटर्स ने सिद्दीकी को गोलियां मारी तो वह मौके पर मौजूद था।

जीशान का प्लान था कि अगर बाबा सिद्दीकी शूटर्स की गोलियों से बच गया तो वह उसे गोलियां मारेगा। उस दौरान वह लॉरेंस के भाई अनमोल से फोन पर टच में था।

सिद्दीकी के मरने के बाद उसने अनमोल को मौके के फोटो और वीडियो भेजे और कन्फर्म किया कि सिद्दीकी मर गया है। इसके बाद वह फरार हो गया था।

जीशान ने कहा- अनमोल समाज के खतरा

जीशान सिद्दीकी ने अनमोल को भारत लाए जाने पर कहा- अनमोल समाज के लिए खतरा है। मेरे पिता की हत्या में उसका नाम आया था। हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि अनमोल ने किसके कहने पर सबकुछ किया। एक साल से ज्यादा हो गया, लेकिन हमें अब तक न्याय नहीं मिला है।

जीशान ने कहा- मेरे पिता का अनमोल या लॉरेंस से कोई संबंध नहीं था, इसलिए कोई यह काम सिर्फ अपने लिए नहीं करेगा। अनमोल या उसके गुर्गों से यह किसने करवाया यह जानना बहुत जरूरी है। अनमोल को मुंबई लाकर पूछताछ होनी चाहिए।

बॉम्बे HC ने महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा

वहीं, पिछले सप्ताह बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से बाबा सिद्दीकी पत्नी शहजीन की दाखिल उस याचिका पर जवाब मांगा था, जिसमें बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच स्वतंत्र एजेंसी या कोर्ट-निगरानी वाली विशेष जांच टीम (SIT) से कराने की मांग की गई।

मार्च 2023: लॉरेंस की सलमान खाम को धमकी, फिर फायरिंग

मार्च 2023 में लॉरेंस गैंग से सलमान खान को धमकी मिली थी। इसके बाद सलमान को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई। NIA ने कहा था कि खान उन 10 लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी थी।

1998 में हुई काले हिरण के शिकार की घटना से बिश्नोई समुदाय नाराज है, जिसका हवाला देते हुए लॉरेंस ने एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद 14 अप्रैल 2024 को बाइक सवार दो लोगों ने सलमान के घर पर फायरिंग की थी।

पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के शो में नजर अनमोल बिश्नोई। लाल घेरे में।

पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के शो में नजर अनमोल बिश्नोई। लाल घेरे में।

29 मई 2022 को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मर्डर के बाद ही अनमोल उर्फ ​​भानु पहली बार चर्चा में आया था।

पंजाब पुलिस की जांच में पता चला था कि लॉरेंस ने तिहाड़ जेल से ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। इसके बाद उसके भाई अनमोल और भतीजे सचिन ने कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया।

उन्होंने मूसेवाला की रेकी की। फिर उसके लिए शूटर और हथियारों का इंतजाम किया। थापन और सचिन नेपाल गए। वहां से भागे सचिन थापन को अजरबैजान में पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन अनमोल दुबई से केन्या और फिर अमेरिका पहुंच गया था।

करीब 2 साल पहले अनमोल अमेरिका में पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के शो में नजर आया था। कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में आयोजित कार्यक्रम में अनमोल स्टेज पर सेल्फी लेता नजर आया था।

………………………..

लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

गैंगस्टर लॉरेंस की पाकिस्तान को धमकी-पहलगाम हमले का बदला लूंगा: 1 लाख के बराबर एक मारेंगे; आतंकी की फोटो पर क्रॉस लगाया

ख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी थी। लॉरेंस ग्रुप ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाया था। इसमें लॉरेंस गैंग ने लिखा था- तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *