वसंत पंचमी अमृत स्नान: नए अधिकारियों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी, छह चरणों में लागू होगी सुरक्षा की विशेष व्यवस्था
होम

वसंत पंचमी अमृत स्नान: नए अधिकारियों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी, छह चरणों में लागू होगी सुरक्षा की विशेष व्यवस्था

Spread the love


Vasant Panchami Amrit Snan: Important responsibility assigned to new officers, special security arrangements w

महाकुंभ में वसंत पंचमी स्नान।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर्व को लेकर महा कुम्भ प्रशासन ने महा कुम्भ क्षेत्र में आवागमन और भीड़ को एक जगह जमा होने से रोकने के लिए विशेष योजना बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इसमें नए अधिकारियों की जिम्मेदारी और नए सिरे से पुलिस बल का डिप्लॉयमेंट भी शामिल है। 

Trending Videos

वसंत पंचमी स्नान पर्व पर लागू होगी 6 स्तरीय विशेष योजना

बसंत पंचमी के स्नान पर्व को देखते हुए महा कुम्भ प्रशासन ने पुलिस के डेप्लायमेन्ट प्लान में सुदृढ़ीकरण के लिए 6 चरणों की विशेष योजना तैयार की है। इसके अंतर्गत सबसे पहले वर्तमान में मौजूद सीएपीएफ एवं पीएसी कम्पनियों का रि-डेप्लायमेन्ट किया जायेगा। साथ ही अतिरिक्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण की तैनाती की जाएगी। 

महाकुम्भ क्षेत्र में बैरियर एवं बैरिकेडिंग का सुदृढ़ीकरण भी किया जायेगा। महा कुम्भ क्षेत्र में लगे  साइनेजेज को पर्याप्त ऊंचाई एवं दृश्य स्थानों पर लगवाया गया है। आई ट्रिपल सी की तरफ से द्वारा एलर्ट मैसेज की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है। इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण कार्य संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल की तैनाती का किया गया है।

अखाड़ा क्षेत्र की पुलिस का रिडेप्लॉयमेंट

इस नई योजना के अंतर्गत अखाड़ा क्षेत्र में सीएपीएफ की 07 कंपनियों को हटाकर आवश्यक नए क्षेत्रों में लगाया जाएगा। इसमें 03 कंपनी को दक्षिणी झूंसी क्षेत्र, 02 कंपनी उत्तरी झूंसी क्षेत्र में, 02 प्लाटून शास्त्री पुल में और एक एक प्लाटून काली रैम्प से अपर संगम मार्ग क्षेत्र में एवं काली अपर संगम मार्ग से संगम क्षेत्र में लगाई जाएगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *