वसंत पंचमी कब? खत्म हुआ भ्रम, जानिए कब कर सकते हैं पूजा और दान; ये है पूजन और स्नान का शुभ मूर्हूत
होम

वसंत पंचमी कब? खत्म हुआ भ्रम, जानिए कब कर सकते हैं पूजा और दान; ये है पूजन और स्नान का शुभ मूर्हूत

Spread the love


When is Vasant Panchami? Confusion is over, know when you can do worship and donation; This is the auspicious

वसंत पंचमी राशि अनुसार उपाय
– फोटो : amar ujala

विस्तार


माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। अबूझ मुहूर्त होने की वजह से इस दिन विवाह, ग्रह प्रवेश, विद्यारंभ, वाहन खरीदना आदि कार्य शुभ माने जाते हैं लेकिन इस वर्ष पंचमी तिथि और मुहूर्त को लेकर लोगों में भ्रम है।

Trending Videos

तिथि एवं शुभ मुहूर्त

द्रग पंचाग और चिंताहरण पंचाग के अनुसार वसंत पंचमी तिथि का आरंभ 2 फरवरी को सुबह 9:14 पर होगा और समापन 3 फरवरी को सूर्याेदय होते ही सुबह 6:52 बजे पर होगा। वहीं काशी पंचाग के अनुसार पंचमी तिथि 2 फरवरी को 11.53 बजे लगेगी और 3 फरवरी को 9.36 पर समाप्त हो जाएगी। अलीगंज स्थित स्वास्तिक ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि 2 फरवरी को पंचमी मनाना श्रेष्ठ रहेगा। इस दिन चंद्रमा मीन राशि व उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में होगा। साथ ही शिव और सिद्ध योग का शुभ संयोग भी रहेगा।

कुछ क्षेत्रों में उदया तिथि के अनुसार त्योहार मनाने की परंपरा है जिसके अनुसार बसंत पंचमी 3 फरवरी, सोमवार को भी मनाई जा सकती है। हालांकि पंचांग के अनुसार 2 फरवरी को पंचमी तिथि का मध्याह्न काल में होना इसे अधिक उपयुक्त बनाता है।”” -पंडित अनुराग मिश्रा (शनि मंदिर कुड़ियाघाट)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *