दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में सीएमएस को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को भी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ ने कालीपट्टी बांधकर काम किया। इधर, सप्ताह भर बाद मांग पूरी न होने पर अब डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ ने संघर्ष समिति का गठन किया है। इसमें फिजिशियन, सर्जन, निश्चेतक के साथ ही ईसीजी, एक्सरे टेक्नीशियन सदस्य हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, महानिदेशक, निदेशक के साथ ही स्थानीय स्तर पर जिला, पुलिस प्रशासन को पत्र देकर तीन जनवरी से एक घंटे धरना देने की जानकारी दी है।