वाराणसी नगर निगम: अब तक 300 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कर बनाया लैंड बैंक, 1300 बीघा से ज्यादा भूमि चिह्नित
होम

वाराणसी नगर निगम: अब तक 300 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कर बनाया लैंड बैंक, 1300 बीघा से ज्यादा भूमि चिह्नित

Spread the love


Varanasi Municipal Corporation so far freed 300 bighas of land from encroachment and created land bank

सरकारी जमीन कब्जामुक्त कराती टीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी जिले में वार्डों का विकास करने के लिए नगर निगम की ओर से सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया जा रहा है। इनपर कम्युनिटी सेंटर, बरातघर, पार्क आदि का विकास किया जाएगा। अब तक नगर निगम ने 300 बीघा जमीन को अपने कब्जे में लिया है। जबकि 1300 बीघा से ज्यादा ऐसी सरकारी भूमि को चिह्नित किया है। 

Trending Videos

इन पर बीते कई सालों से लोगों का कब्जा है। इनकी कीमत तकरीबन 600 करोड़ रुपये के आसपास होगी। नगर निगम अपने लैंड बैंक को मजबूत करने में जुटा है। कुछ जमीनों से कब्जा हटवाकर वहां पिलर लगाया गया है। कुछ जगहों पर निगम ने अपना बोर्ड और तारों का घेरा बनवाकर इसे पूरी तरह से अपनी संपत्ति घोषित कर दिया है। 

पिछले दिनों शहरी सीमा में शामिल किए गए 86 गांव का सर्वे करवाया था। इस सर्वे के दौरान लगभग 79 गांव ऐसे मिले हैं, जहां पर 1300 बीघा से अधिक सरकारी जमीन पर कब्जा था। लंबे वक्त से ग्राम सभाओं का वर्चस्व होने के कारण लोगों ने मनमाने तरीके से इस पर अपना कब्जा करके रखा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *