वेदांता के चेयरमैन ने लंदन में रिवरसाइड-स्टूडियो खरीदा:  100 साल पुराना यह स्टूडियो अब ‘अनिल अग्रवाल रिवरसाइड स्टूडियो ट्रस्ट’ के नाम से ऑपरेट होगा
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

वेदांता के चेयरमैन ने लंदन में रिवरसाइड-स्टूडियो खरीदा: 100 साल पुराना यह स्टूडियो अब ‘अनिल अग्रवाल रिवरसाइड स्टूडियो ट्रस्ट’ के नाम से ऑपरेट होगा

Spread the love


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वेदांता ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने लंदन में स्थित आइकॉनिक रिवरसाइड स्टूडियो को खरीद लिया है। कंपनी ने बुधवार (8 जनवरी) को एक प्रेस रिलीज में इस बात की घोषणा की है।

रिवरसाइड स्टूडियो लंदन के सेंटर में थेम्स रिवर के उत्तरी तट पर स्थित है। यह स्टूडियो आर्ट्स के लिए एक प्रसिद्ध ग्लोबल सेंटर के रूप में जाना जाता था। अब 100 साल पुराना यह स्टूडियो अनिल अग्रवाल रिवरसाइड स्टूडियो ट्रस्ट के नाम से ऑपरेट होगा।

कला में सीमाओं को पार करने की शक्ति: अनिल अग्रवाल

अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि कला में सीमाओं को पार करने, लोगों को एकजुट करने और मानवीय अनुभव को उन्नत करने की शक्ति होती है। रिवरसाइड स्टूडियो भारतीय और वैश्विक कला और संस्कृति के प्रदर्शन के लिए एक प्रमुख ग्लोबल डेस्टिनेशन बन जाएगा।’

वेदांता ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन अनिल अग्रवाल।

वेदांता ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन अनिल अग्रवाल।

मैं भारतीय कलाकारों और फिल्म बिरादरी को आमंत्रित करता हूं

अग्रवाल ने कहा, ‘मैं भारतीय कलाकारों और फिल्म बिरादरी को इस विश्व प्रसिद्ध स्थल पर अपनी कलात्मक प्रतिभा और सिनेमाई गहराई का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित करता हूं। ताकि यह वास्तव में समृद्ध अनुभव हो सके। विभिन्न क्षेत्रों के ग्लोबल लीडर्स के पास अब यहां अपने वास्तविक जीवन के अनुभवों और यात्रा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने का अवसर है।’

अपने गौरवशाली इतिहास के कारण रिवरसाइड स्टूडियो ने बीटल्स, डेविड बॉवी, डारियो फो और डेविड हॉकनी सहित दुनिया भर के प्रतिष्ठित कलाकारों के प्रदर्शन और कलाकृतियों की मेजबानी की है।

रिवरसाइड स्टूडियो लंदन के सेंटर में थेम्स रिवर के उत्तरी तट पर स्थित है।

रिवरसाइड स्टूडियो लंदन के सेंटर में थेम्स रिवर के उत्तरी तट पर स्थित है।

सिनेमैटिक शोकेस के साथ स्टूडियो विरासत का जश्न मनाएगा

स्टेटमेंट के अनुसार, यह प्रयास क्रिएटिविटी और ग्लोबल कल्चर एक्सचेंज को बढ़ावा देने के लिए अग्रवाल के पर्सनल कमिटमेंट को दर्शाता है। #ArtInEveryHeart पहल पर केंद्रित उनका विजन आर्ट को यूनिवर्सल बनाना है। यह भारत और दुनिया के बीच रिच कल्चर टाइज यानी संबंधों पर जोर देता है।

अग्रवाल ने कहा, ‘परफॉर्मेंस, एग्जीबिशन और सिनेमैटिक शोकेस के साथ स्टूडियो विविध विरासत का जश्न मनाएगा। साथ ही दुनिया भर से विश्व स्तरीय प्रस्तुतियों की मेजबानी भी जारी रखेगा। मैं एक ऐसा स्थान बनाने के लिए तत्पर हूं जो न केवल क्रिएटिविटी को बढ़ावा दे, बल्कि सोशल चेंज को भी प्रेरित करे।’

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *