ठगी का शिकार पीड़ित
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर में गुजैनी निवासी धर्मेंद्र और उनके बेटे अमन ने शादी के सपने दिखाकर 270 लोगों से लाखों की ठगी की है। इन ठगों ने भावी दूल्हों और दुल्हनों को सुंदर लड़के-लड़कियों की फोटो भेजकर शादी कराने की बात कही, तो वे इनके सांझे में आ गए। शादी का सपना संजो रहे लोगों ने पांच हजार से लेकर 51 हजार रुपये देकर रजिस्ट्रेशन करवा लिया।
शुक्रवार दोपहर रतनलालनगर चौकी पहुंचे ठगी के शिकार लोगों ने पुलिस को बताया कि गुजैनी जी-ब्लॉक में पुलिस कर्मी ज्ञानेंद्र द्विवेदी के मकान में किराए पर रहने वाले आरोपी पिता धर्मेंद्र और पुत्र अमन सर्वसमाज संस्था चलाते हैं।सुमन पटेल इसकी अध्यक्ष है। इन तीनों लोगों ने 26 दिसंबर को मोतीझील में सामूहिक सगाई व गोदभराई और पांच जनवरी को सामूहिक विवाह के आयोजन की बात कही थी।