शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार:  सेंसेक्स 14 अंक ऊपर 74,616 और निफ्टी 10 अंक चढ़कर 22,558 पर कारोबार कर रहे
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार: सेंसेक्स 14 अंक ऊपर 74,616 और निफ्टी 10 अंक चढ़कर 22,558 पर कारोबार कर रहे

Spread the love


मुंबई22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज यानी गुरुवार (27 फरवरी) को सेंसेक्स में 14 अंक की तेजी है, ये 74,616 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी करीब 10 अंक की तेजी के साथ 22,558 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में गिरावट 17 में तेजी है। NSE सेक्टोरल इंडेक्स के ऑटो सेक्टर में 0.86%, मीडिया में 0.92% और रियल्टी में 0.51% की गिरावट है। जबकि मेटल और फाइनेंशियल सर्विसेज में तेजी है।

ग्लोबल मार्केट में मिला जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.15% की तेजी जबकि कोरिया के कोस्पी में 0.83%, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.56% और चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.46% की गिरावट है।
  • 25 फरवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 3,529.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,030.78 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
  • 26 फरवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.43% की गिरावट के साथ 43,433 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.014% ऊपर 5,956 पर और नैस्डैक 0.26% चढ़कर 19,075 के स्तर पर बंद हुआ।

मंगलवार को सेंसेक्स में तेजी, निफ्टी में गिरावट रही

कल यानी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर शेयर बाजार बंद था। इससे पहले दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार (25 फरवरी) को सेंसेक्स 147 अंक की तेजी के साथ 74,602 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 5 अंक गिरकर 22,547 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 में तेजी और 31 में गिरावट रही। निफ्टी मेटल में 1.54%, PSU यानी सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1.22% और निफ्टी रियल्टी में 1.31% की गिरावट रही। मीडिया कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी में मामूली तेजी रही। ​​​​​​



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *