- Hindi News
- Career
- Punjab PCS Recruitment Notification Released; Application Starts Today, Graduates Can Apply
2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने पंजाब पीपीएससी परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर 3 जनवरी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :
- पंजाब सिविल सर्विस (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) : 46 पद
- डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) : 17 पद
- तहसीलदार : 27 पद
- एक्साइज & टेक्सेशन ऑफिसर (ETO) : 121 पद
- फूड एंड सिविल सप्लाई ऑफिसर : 13 पद
- ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर : 49 पद
- असिस्टेंट रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज : 21 पद
- लेबर-कम- काउंसिलेशन ऑफिसर : 3 पद
- एंप्लोयमेंट जेनरेशन, स्किल डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग ऑफिसर : 12 पद
- डिप्टी सुपरिटेंडेंट जेल ग्रेड 2/डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन ऑफिसर : 13 पद
- कुल पदों की संख्या : 322
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री।
- ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा दे सकते हैं।
- उन्हें मेन्स एग्जाम के लिए डिग्री कोर्स परीक्षा के पास होने का प्रूफ देना होगा।
- उम्मीदवारों का 10वीं कक्षा में पंजाबी की बतौर विषय या समकक्ष परीक्षा में पास होना भी जरूरी है।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 21 वर्ष
- अधिकतम : 37 वर्ष
- आयु सीमा की गिनती 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
- आरक्षित वर्गों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- प्रीलिम्स एग्जाम
- मेन्स एग्जाम
- इंटरव्यू
फीस :
- राज्य के एक्स सर्विसमैन, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी, LDESM वर्ग के उम्मीदवार : 500 रुपए
- सभी राज्यों के एससी/एसटी उम्मीदवार और पंजाब के पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार : 750 रुपए
- अन्य सभी वर्ग : 1500 रुपए
सैलरी :
जारी नहीं
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर पीपीएससी भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
एमपी पीसीएस परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी; 3 जनवरी से शुरू आवेदन, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की तरफ से इस साल होने वाली एमपी पीसीएस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में 149 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 35 साल, एग्जाम के बिना होगा सिलेक्शन
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहू रोड की ओर से डेंजर बिल्डिंग वर्कर्स (टेन्योर बेस) के 149 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 22 जनवरी तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें