‘सरकार बदलेगी तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे’: SP सांसद बर्क के पिता ने बिजली अफसरों को धमकाया, दोनों के खिलाफ एफआईआर
होम

‘सरकार बदलेगी तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे’: SP सांसद बर्क के पिता ने बिजली अफसरों को धमकाया, दोनों के खिलाफ एफआईआर

Spread the love


SP MP Barq father threatened electricity officers, if government changes we will ruin you, FIR

संभल से सपा सांसद बर्क और उनके पिता
– फोटो : संवाद

विस्तार


संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। जबकि उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क और दो बाउंसर वसीम व सलमान के खिलाफ बिजली अधिकारियों-कर्मचारियों को धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Trending Videos

बिजली टीम ने बृहस्पतिवार की सुबह फोर्स के साथ सांसद के दीपासराय स्थित घर पर उपकरणों की जांच की तो यहां 16 किलो वाट से अधिक की बिजली खपत पाई गई। जबकि पिछले छह महीने से उनके घर की बिजली खपत जीरो मिल रही थी।

मामले को गंभीरता से लेकर बिजली अधिकारियों ने उनके घर की बिजली भी काट दी है। मंगलवार को अधिकारियों ने फोर्स के साथ पहुंचकर स्मार्ट मीटर लगाया था। इसके बाद बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े सात बजे बिजली एसडीओ अजय शर्मा और संतोष त्रिपाठी ने नेतृत्व में टीम सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपासराय स्थित घर पहुंची।

सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में फोर्स भी मौजूद रहा। इस दौरान टीम ने करीब एक घंटे बिजली उपकरण चेक किए। स्मार्ट मीटर और घर में उपकरणों की जांच करने पर बिजली की खपत करीब 16480 वाट पाई गई।

इतना ही नहीं पुराने मीटर की एमआरआई (लैब में मीटर की जांच) रिपोर्ट में मीटर बाइपास करके बिजली चोरी की पुष्टि हुई है। उधर, घर में जांच के दौरान सांसद के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क पर बिजली अधिकारियों बाकी धमकी देने का आरोप है।

बिजली अधिकारियों के मुताबिक सांसद के पिता ने सपा सरकार आने पर देख लेने की धमकी दी है। बिजली एसई विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सांसद जियाउर्रहमान के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है।

उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क के खिलाफ धमकी देने, अभद्रता करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में केस दर्ज कराया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *