सलमान खान ने खास अंदाज में मनाया रिपब्लिक डे:भांजे-भांजी के साथ बैटल ऑफ गलवान का गाना गुनगुनाते हुए वीडियो शेयर किया
मनोरंजन

सलमान खान ने खास अंदाज में मनाया रिपब्लिक डे:भांजे-भांजी के साथ बैटल ऑफ गलवान का गाना गुनगुनाते हुए वीडियो शेयर किया

Spread the love




बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने खास अंदाज में रिपब्लिक डे सेलिब्रेट किया है। 26 जनवरी के मौके पर एक्टर ने देशभक्ति से भरा एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान अपने भांजे अहिल और भांजी आयत के साथ फिल्म बैटल ऑफ गलवान का गाना ‘मातृभूमि’ गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। एक्टर का यह उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सलमान खान ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने #Maatrubhumi @salmankhanfilmsmusic लिखा है। वीडियो में सलमान खान अपने आईपैड पर ‘मातृभूमि’ गाना सुनते हुए हल्के-हल्के गुनगुनाते नजर आते हैं। वीडियो में उनके लुक की बात करें तो सलमान खान ब्लैक टी-शर्ट और मूंछों में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनकी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान के किरदार की झलक मिलती है। वहीं आयत ऑरेंज और व्हाइट ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही हैं, जबकि अहिल मिलिट्री ग्रीन हुडी में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के आखिर में सलमान खान म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की तारीफ करते हुए कहते हैं- “हिमेश, क्या मेलोडी है यार भाई, बहुत शानदार।” सलमान की इस तारीफ पर हिमेश रेशमिया ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी और फोल्डेड हैंड्स और रेड हार्ट इमोजी के जरिए अपना आभार जताया। बता दें कि बैटल ऑफ गलवान का ‘मातृभूमि’ गाना दो दिन पहले ही रिलीज किया गया है। गाना ‘मातृभूमि’ देश और उन वीरों को श्रद्धांजलि है, जो देश को सबसे ऊपर रखते हैं। इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है, इसके बोल समीर अनजान ने लिखे हैं और इसे अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने आवाज दी है। सलमान की फिल्म‘बैटल ऑफ गलवान’ के बारे में फिल्म बैटल ऑफ गलवान जून 2020 में हुई गलवान घाटी की घटना से प्रेरित है। यह फिल्म पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए उस भीषण संघर्ष को दिखाती है,जहां जवानों ने बिना हथियारों के बेहद कठिन परिस्थितियों में लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो गलवान घाटी संघर्ष के नायक कर्नल बी. संतोष बाबू से प्रेरित किरदार है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह फीमेल लीड के तौर पर नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है और इसे सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *