राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई सीनियर टीचर के 2129 पदों की वैकेंसी के लिए कल यानी 26 दिसम्बर से आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन की लास्ट डेट 24 जनवरी है।
.
माध्यमिक शिक्षा विभाग में सीनियर टीचर के लिए 2129 पद 8 सब्जेक्ट में हैं। इनमें गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू शामिल हैं। आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार-ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- ग्रेजुएशन की डिग्री।
- हिंदी (देवनागरी लिपि) और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
एज लिमिट :
- 18 – 40 साल
- सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 साल की छूट दी जाएगी।
- राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुषों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
- राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
एग्जाम के बेसिस पर
सैलरी :
पे मैट्रिक्स लेवल – 11 के अनुसार
फीस :
- सामान्य, पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर : 600 रुपए
- आरक्षित वर्ग : 400 रुपए
- दिव्यांगजन : 400 रुपए
- जानें, RPSC की इन भर्तियों के बारे में भी…
इन पदों के लिए भर्ती प्रोसेस जारी
- गृह (ग्रुप-1) विभाग में उप निरीक्षक-दूरसंचार के कुल 98 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस जारी है। इसके लिए लास्ट डेट 27 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक है।
- राजस्थान के आयुर्वेद निदेशालय की ओर से निकाली गई 740 पदों पर कंपाउंडर, जूनियर नर्स की वैकेंसी के लिए कल से कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है। अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है।
- राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर में के 14 पदों पर भर्ती के लिए 19 दिसम्बर से आवेदन शुरू हुए। इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 17 जनवरी है।
इन पदों के लिए अब शुरू होंगे आवेदन
- चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान चिकित्सा सेवा कॉलेजिएट ब्रांच में असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों पर भर्ती निकाली गई। आवेदन 31 दिसंबर से 29 जनवरी तक कर सकते हैं।
- राजस्थान कॉलेज शिक्षा में 30 विभिन्न सब्जेक्ट्स के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 12 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 है।
ऐसे करें अप्लाई
- अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
- पहली बार OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ का डिटेल और डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
- लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें। वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।
यहां करें कॉन्टैक्ट
- किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।