सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी:  ये 76,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा, IT और ऑटो शेयर्स में बढ़त
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी: ये 76,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा, IT और ऑटो शेयर्स में बढ़त

Spread the love


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी 15 जनवरी को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 300 अंक की तेजी के साथ 76,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है, 23,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.01% की बढ़त है। कोरिया के कोस्पी में 0.31% की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.25% की गिरावट है।
  • NSE के डेटा के अनुसार, 14 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 8,132 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 7,901 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
  • 14 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.52% की तेजी के साथ 42,518 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.11% ऊपर 5,842 बंद हुआ। जबकि नैस्डैक इंडेक्स में 0.23% की गिरावट रही।

16 जनवरी को ओपन होगा स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 16 जनवरी को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 20 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 23 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

कल बाजार में रही थी तेजी इससे पहले कल यानी 14 जनवरी को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 169 की तेजी के साथ 76,499 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी तेजी रही, ये 90 चढ़कर 23,176 के स्तर पर बंद हुआ था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *