सेंसेक्स 250 अंक ऊपर 81,830 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी में 100 अंक की उछाल, इंडसइंड बैंक का शेयर 4.5% चढ़ा; ऑटो-रियल्टी शेयर्स में तेजी
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

सेंसेक्स 250 अंक ऊपर 81,830 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में 100 अंक की उछाल, इंडसइंड बैंक का शेयर 4.5% चढ़ा; ऑटो-रियल्टी शेयर्स में तेजी

Spread the love


मुंबई33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी 18 जून को सेंसेक्स करीब 250 अंक चढ़कर 81,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है, ये 24,940 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी जबकि 7 में गिरावट है। अडाणी पोर्ट्स, NTPC और कोटक महिंद्रा बैंक में 1% की गिरावट है। जबकि इंडसइंड बैंक का शेयर 4.5% चढ़ा है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में तेजी जबकि 10 में गिरावट है। NSE के ऑटो और रियल्टी सेक्टर में 1.3% की तेजी है। फार्मा और बैंकिंग शेयर्स भी चढ़े हैं।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 255 अंक (0.66%) की बढ़त के साथ 38,791 पर और कोरिया का कोस्पी 17 अंक (0.57%) चढ़कर 2,967 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स करीब 300 अंक (1.20%) गिरकर 23,690 के स्तर पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 7 अंक नीचे 3,380 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • 17 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.70% गिरकर 42,216 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.91% नीचे 19,521 पर और S&P 500 0.84% गिरकर 5,983 पर बंद हुए।

17 जून को घरेलू निवेशकों ने 8,207 करोड़ के शेयर खरीदे

  • 17 जून को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,482.77 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 8,207.19 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
  • जून महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में ₹5,869.04 करोड़ की बिकवाली की है। जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹58,138.87 करोड़ की नेट खरीदारी है।
  • मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO आज से ओपन

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO आज यानी 18 जून को ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 20 जून तक बिडिंग कर सकेंगे। 25 जून को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹499.60 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी इश्यू में 2.25 करोड़ फ्रेश शेयर्स जारी करेगी। इस इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।

मंगलवार को शेयर बाजार में 213 अंक की गिरावट रही

हफ्ते के दूसरे कारोबार दिन यानी मंगलवार, 17 जून को सेंसेक्स करीब 213 अंक गिरकर 81,583 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 93 अंक की गिरावट रही, ये 24,853 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 में तेजी और 22 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स, सनफार्मा और इटरनल (जोमैटो) समेत 10 कंपनियों के शेयर 2% गिरे। एशियन पेंट्स, इंफोसिस और टेक महिंद्रा में 1.7% तक की तेजी रही।

वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में गिरावट,11 में तेजी रही जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ। NSE के IT सेक्टर को छोड़कर सभी में गिरावट रही। दवाओं पर ट्रंप के नए टैरिफ के ऐलान की खबरों के चलते फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.89% की गिरावट रही। वहीं, हेल्थकेयर में 1.79% और मेटल में 1.43% की गिरावट रही।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *