सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 83,800 पर कारोबार कर रहा:  ऑटो, IT और रियल्टी शेयरों में गिरावट; इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए आज का दिन खास
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 83,800 पर कारोबार कर रहा: ऑटो, IT और रियल्टी शेयरों में गिरावट; इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए आज का दिन खास

Spread the love


  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates Share Market Update Live| 30 June 2025

मुंबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 30 जून को सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 83,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 70 अंक की गिरावट है, ये 25,570 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी है। ट्रेंट, इटरनल और एक्सिस बैंक आगे हैं। कोटक महिंद्रा बैंक, एयरटेल और M&M नीचे हैं।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में गिरावट और 25 में तेजी है। NSE का सरकारी बैंकों वाला इंडेक्स 1.55% चढ़ा है। ऑटो, IT, रियल्टी, मेटल और प्राइवेट बैंकिंग में मामूली गिरावट है।

ग्लोबल मार्केट में तेजी

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.64% ऊपर 40,810 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.67% चढ़कर 3,076 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.63% गिरकर 24,132 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20% ऊपर नीचे 3,431 पर कारोबार कर रहा है।
  • 27 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.00% चढ़कर 43,819 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.52% ऊपर 20,273 पर और S&P 500 0.52% चढ़कर 6,173 पर बंद हुए।

ट्रेडर्स को आज हाई अलर्ट पर रहने की जरूरत

आज का दिन शेयर बाजार के लिए अहम होने वाला है। वेल्थ-व्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए। वहीं उन्होंने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं।

इसके अलावा अमेरिका के आर्थिक आंकड़े से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। चलिए समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है…

निफ्टी के अहम स्तर

सपोर्ट जोन: 25,566 | 25,434 | 25,320 | 25,120 | 24,978 | 24,856

सपोर्ट यानी, वह स्तर जहां शेयर या इंडेक्स को नीचे गिरने से सहारा मिलता है। यहां खरीदारी बढ़ने से कीमत आसानी से नीचे नहीं जाती। इन स्तरों पर खरीदारी का मौका मिल सकता है।

रेजिस्टेंस जोन: 25,600 | 25,910 | 26,234

रेजिस्टेंस यानी, वह स्तर जहां शेयर या इंडेक्स को ऊपर जाने में रुकावट आती है। ऐसा बिकवाली बढ़ने से होता है। अगर निफ्टी रजिस्टेंस जोन को पार करता है, तो नई तेजी आ सकती है।

30 जून की तारीख बाजार के लिए अहम

रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जून की तारीख बाजार के लिए अहम है। इस दिन ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए। निफ्टी के उच्च या निचले स्तर से ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन बाजार की अगली दिशा तय कर सकता है। ट्रेडर्स इस दिन प्राइस एक्शन पर खास नजर रखें।

इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका

क्रॉप प्रोटेक्शन, प्लांट न्यूट्रिएंट्स और बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस का IPO गुरुवार, 26 जून से ओपन है। निवेशक इस इश्यू के लिए आज यानी 30 जून तक बोली लगा सकेंगे। 3 जुलाई को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने 12,594 करोड़ के शेयर खरीदे

  • 27 जून को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,397.02 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 588.93 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे।
  • जून महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में ₹8,320.48 करोड़ और घरेलू निवेशकों ने ₹69,176.47 करोड़ की नेट खरीदारी है।
  • मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

पिछले हफ्ते 1651 अंक चढ़ा था सेंसेक्स

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 27 जून को सेंसेक्स 303 अंक चढ़कर 84,059 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 89 अंक की तेजी रही, ये 25,638 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही। एशियन पेंट्स का शेयर 3.1% चढ़ा। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड सहित कुल 11 शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी रही। एक्सिस बैंक और इटरनल के शेयर्स 1% गिरे।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट रही। NSE के ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.19% की तेजी रही। फार्मा, मेटल और हेल्थकेयर भी ऊपर बंद हुए। रियल्टी में 1.55% की गिरावट रही।

——————————-

बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

शेयर बाजार के लिए 30 जून की तारीख अहम: ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार में इस हफ्ते का पहला कारोबारी दिन यानी, 30 जून अहम होने वाला है। वेल्थ-व्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए। वहीं उन्होंने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं।

इसके अलावा अमेरिका के आर्थिक आंकड़े से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। चलिए समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है…

पढ़ें पूरी एनालिसिस…

इस हफ्ते बाजार में 17 नए IPO ओपन होंगे: इनमें 6 मेनबोर्ड IPO; मिनिमम ₹14,800 से शुरू कर सकते हैं निवेश

शेयर बाजार में इस हफ्ते 6 मेनबोर्ड समेत कुल 17 नए IPO ओपन होंगे। इसमें फाइनेंस, इंफ्रा, इंडस्ट्रियल, फूड, टेक और जेम्स-ज्वेलरी जैसे अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं।

ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक, हाल के दिनों में लिस्ट हुए IPO की परफॉर्मेंस ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है।

बाजार में लिक्विडिटी बढ़ी है, रिटेल और इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की भागीदारी बढ़ रही है। इसके चलते फिर से बाजार में कई कंपनियां IPO लेकर आ रही हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *