![सोनभद्र में भीषण हादसा: ट्रेलर और हाइवा की जोरदार टक्कर, वाहनों के उड़े परखच्चे, एक की मौत; तीन गंभीर major accident in sonbhadra man died and many people injured due to collide trailer and haiwa](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/27/ghatanasathal-para-majatha-lga_04784684f1f3f11b3a3ae985eae3c2aa.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
घटनास्थल पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनभद्र जिले के नधिरा-बखरिहवां मार्ग पर सोमवार को बिजली सब स्टेशन के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रेलर और हाइवा की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों में फंसे लोगों को निकाला जा सका।