देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी खास मौके पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी देशभक्ति के रंग में रंगे नज़र आए. सोशल मीडिया के जरिए कई स्टार्स ने अपने अंदाज में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए खास पोस्ट भी साझा की. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने पत्नी संग तिरंगा लहराकर आजादी का जश्न मनाया.
रवि किशन ने किया पोस्ट
उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा – “79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कोटि कोटि नमन एवं समस्त राष्ट्रवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं” . तस्वीरों में दोनों देशभक्ति के जज़्बे में डूबे नज़र आ रहे हैं.
मनोज तिवारी ने भी पोस्ट की तस्वीर
वहीं, सुपरस्टार अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की जिसमें वे बच्चों के संग तिरंगा थामे नज़र आए.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी बिखेरा देशभक्ति का रंग
तो वहीं भोजपुरी सिनेमा की अदाकारा और कई फिल्मों में धमाल मचा चुकी अक्षरा सिंह ने भी सोशल मीडिया पर देशभक्ति का रंग बिखेरा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत रील शेयर करते हुए लिखा – “लहराता तिरंगा, गूंजता भारत… ये सिर्फ़ रंग नहीं, हमारी पहचान है. Happy Independence Day .








