हरिद्वार6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हमारे विचार, संस्कार, अभ्यास और आदतें ही परिणाम लेकर आती हैं। भविष्य में जो घटित होने वाला है, वह हमारे संस्कार, विचार और कर्मों का ही फल होगा। इसलिए अपने विचार, भाव, संवेदनाओं के प्रति सजग रहें। मन में सस्ते विचार न आने दें। गलत आकर्षण हमें पतन की ओर न धकेल दें, इस बात के लिए सतर्क रहें।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए जीवन में किस रास्ते पर चलें और सफलता कैसे मिलती है?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।