- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Our Suffering Is Due To Our Ignorance; If We Know The Truth, All Misunderstandings Will Disappear.
हरिद्वार7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हमारे भीतर बहुत सी दुविधाएं तब पैदा होती हैं, जब हम अपने असली स्वरूप से दूर हो जाते हैं। शास्त्र कहते हैं कि हमारे दुख हमारी अज्ञानता के कारण हैं। दुखों के लिए कोई बाहरी कारण नहीं है। अगर हम अपने विवेक का इस्तेमाल करके सत्य को जानेंगे, तो सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। अपने भीतर की सच्चाई को जानकर और उसके अनुसार जीवन जीकर हम शांति और संतोष पा सकते हैं।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए जीवन से अंधकार कैसे दूर हो सकता है?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।








