- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. When Mind, Intellect And Thoughts Move In The Wrong Direction, Then Even Knowledge And Religion Do Not Support.
हरिद्वार6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जब मन, बुद्धि और हमारी प्रकृति विपरीत दिशा में चलती है, तब हमारा ज्ञान और धर्म की समझ भी हमारा साथ नहीं देते हैं। महाभारत में दुर्योधन श्रीकृष्ण से यही कहता है कि जानामि धर्मं न च में प्रवृत्तिः जानामि अधर्मं न च में निवृत्तिः, मैं धर्म जानता हूं, लेकिन मेरी रुचि धर्म में नहीं है। मैं अधर्म भी जानता हूं, लेकिन उससे मेरी निवृत्ति यानी मुक्ति नहीं है। कई बार हम चाहकर भी गलत दिशा से हट नहीं पाते हैं। इसलिए हमें अपने मन, बुद्धि और विचारों को गलत दिशा में जाने से रोकना चाहिए।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए मन को गलत दिशा में जाने से कैसे रोक सकते हैं?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।