हत्या का खुलासा: जमीन के लिए चचेरा भाई बना जल्लाद, युवक को कुल्हाड़ी से काटा, वारदात में दो ताऊ भी रहे शामिल
होम

हत्या का खुलासा: जमीन के लिए चचेरा भाई बना जल्लाद, युवक को कुल्हाड़ी से काटा, वारदात में दो ताऊ भी रहे शामिल

Spread the love


Cousin killed the young man for land in lakhimpur kheri

हत्यारोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव डुडौलिया निवासी देवेंद्र का शव उसी के घर के कमरे से बरामद हुआ था। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो शक की सुई चचेरे भाई और दो ताऊओं पर आकर रुक गई। शक के आधार पर पुलिस ने चचेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना से पर्दा उठ गया। चचेरे भाई और दो ताऊ की नजर युवक की 17 बीघा जमीन पर थी। इसी के चलते कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है।

Trending Videos

12 फरवरी से लापता युवक देवेंद्र सिंह (35) का लहूलुहान शव तीन दिन बाद यानी शनिवार की दोपहर उसके घर में कमरे से बरामद हुआ था। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे, जबकि सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या की गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र करते हुए परिवार के लोगों की सीडीआर निकलवाई। मृतक के पिता अशोक सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *