Maniac Song Out: हनी सिंह और बादशाह के ‘ब्राउन रंग’ गाने से जुड़े विवाद से तो आप सब वाकिफ हैं ही. इस वजह से दोनों कई बार एक-दूसरे को टारगेट करते रहते हैं. दोनों में जो भी डिफरेंस हैं उसकी वजह से ये अपने गानों में भी कुछ ऐसा दिखा देते हैं, जिन्हें देख नेटिंजस को ये समझने में देर नहीं लगती कि वो गानों के जरिए सामने वाले पर निशाना साध रहे हैं.
कुछ दिन पहले बादशाह ने अपने एक रैप में एक लाइन यूज की थी- ‘अब कोई बढ़िया सा दुश्मन चाहिए इनके बस की बात नहीं है’. फैंस ने इसे लेकर यही कयास लगाए कि ये सीधे-सीधे हनी सिंह पर निशाना साधना है. हालांकि, अब हनी सिंह की बारी आ गई है. उनका नया रैप ‘मैनिएक’ आ चुका है.
गाने में हनी सिंह ने अपनाया गजब का पैंतरा
इस बार उन्होंने अपने गाने में सीधे-सीधे किसी को टारगेट नहीं किया, बल्कि एक ऐसा तरीका निकाला, जिससे गाने की रीच बढ़ जाए और ये पॉपुलर भी हो जाए. यानी वो गाने की सक्सेस के साथ अपने विरोधियों को जवाब देना चाह रहे हैं.
उन्होंने अपने गाने में असल में भोजपुरी लाइनें रखी है. इस गाने के लिए उन्होंने भोजपुरी की मशहूर सिंगर रागिनी विश्वकर्मा की दो छोटी-छोटी लाइनें रखी हैं. और ये लाइनें बिल्कुल वैसी ही हैं जैसे किसी केक में रखी चेरी. गाने का वो पार्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता पर फिल्माया गया है. जिसके आते ही गाना सुनने में और अच्छा लगने लग जाता है.
मैनिएक गाना देखें यहां
इस गाने में हनी सिंह अपने अंदाज में ‘आई एम अ मैनिएक’ गाते दिख रहे हैं. गाने में लंबा चौड़ा बजट लगाया गया है और इसका स्केल बड़ा है. उनके साथ ईशा गुप्ता गाने में थिरकती दिख रही हैं. इसके अलावा, भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा की आवाज में – ‘दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी’ वाली लाइन गाने को अलग लेवल पर ले जाती है.
हनी सिंह को होगा क्या फायदा
हनी सिंह ने गाने में भोजपुरी लिसेनर्स को ध्यान में रखा है. इसकी वजह से गाने की रीच बढ़ सकती है. और ये होता हुआ भी दिख रहा है. गाने को रिलीज हुए अभी सिर्फ 4 घंटे हुए हैं और गाने को 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अभी तो ये शुरुआत है इसमें आगे और भी इजाफा देखने को मिल सकता है.
कौन हैं रागिनी विश्वकर्मा
स्त्री 2 में पवन सिंह के गाने के सुपरहिट होने के बाद हनी सिंह ने भी वही फॉर्मुला अपने गाने में इस्तेमाल किया है और उन्होंने इसके लिए दूसरी भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा को मौका दिया है.
रागिनी विश्वकर्मा काफी फेमस हैं बिहार और यूपी में. उनका एक गाना – ‘पंखा कूलर से न गर्मी बुझाला’ गाने को 95 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उनके कई दूसरे गाने भी काफी हिट हुए हैं. जैसे- जोड़ी बनल रहे दुल्हा दुल्हिन के और प्यार में जीएसटी. फिलहाल आप उनके एक सुपरहिट गाने को नीचे देख सकते हैं.
और पढ़ें: ओरी ने बताए अमीर होने के नुकसान, खुद से जुड़े कई खुलासे भी किए