हवा में दो टुकड़ों में बंटा हेलिकॉप्टर:  अमेरिका में हादसा, सीमेंस कंपनी के CEO, पत्नी और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

हवा में दो टुकड़ों में बंटा हेलिकॉप्टर: अमेरिका में हादसा, सीमेंस कंपनी के CEO, पत्नी और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत

Spread the love


न्यूयॉर्क10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हेलिकॉप्टर के हडसन नदी में क्रैश होने का वीडियो। - Dainik Bhaskar

हेलिकॉप्टर के हडसन नदी में क्रैश होने का वीडियो।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर हडसन नदी में क्रैश हो गया। हादसे में हेलिकॉप्टर में बैठे सभी 6 लोगों की मौत हो गई।

इनमें इंजीनियरिंग कंपनी सीमेंस के CEO ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्स कैंपरुबी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र 4, 5 और 11 साल थी। ये परिवार स्पेन का रहने वाला था।

उनके साथ हेलिकॉप्टर का 36 साल का पायलट भी मारा गया। पायलट के नाम का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

न्यूयॉर्क सिटी के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, हादसे से ठीक पहले बेल 206 एयरक्राफ्ट दो टुकड़ों में टूट गया था। उसकी टेल और रोटर ब्लेड बॉडी से अलग हो गए थे।

इमरजेंसी क्रू ने नदी से सभी विक्टिम्स को बाहर निकाला। उनमें से चार को माैके पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ा।

हादसे में जान गंवाने वाले परिवार की तस्वीर…

हेलिकॉप्टर में बैठने से पहले की एस्कोबार परिवार की तस्वीर।

हेलिकॉप्टर में बैठने से पहले की एस्कोबार परिवार की तस्वीर।

ये परिवार न्यूयॉर्क में हेलिकॉप्टर से साइटसीइंग करने निकला था।

ये परिवार न्यूयॉर्क में हेलिकॉप्टर से साइटसीइंग करने निकला था।

उड़ान भरने के 15 मिनट के अंदर ही विमान नदी में औंधे मुंह गिर पड़ा।

उड़ान भरने के 15 मिनट के अंदर ही विमान नदी में औंधे मुंह गिर पड़ा।

उड़ान भरने के 15 मिनट में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर

स्थानीय समय के मुताबिक, दोपहर 3 बजे हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी और हडसन नदी के ऊपर से गुजरा। जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर नीचे की तरफ गिरने लगा और 3.15 बजे लोवर मैनहैटन इलाके में हडसन नदी में क्रैश हो गया।

इस हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। इनमें देखा जा सकता है कि क्रैश से पहले विमान की टेल और रोटर अलग हो गए। इसके बाद हेलिकॉप्टर हवा में लहराते हुए नदी में गिर जाता है।

कनाडा की कंपनी बनाती है बेल 206 हेलिकॉप्टर

बेल 206 ट्विन ब्लेड वाले हेलिकॉप्टरों की सीरीज है, जो सिंगल इंजन और ट्विन इंजन दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। इसे बेल हेलिकॉप्टर कंपनी कनाडा के क्यूबेक के मिराबेल में बनाती है। बेल 206L मॉडल में छह लोगों के बैठने की क्षमता होती है। यह हेलिकॉप्टर आग बुझाने और प्रबंधन से जुड़े कई कार्यों के लिए भी इस्तेमाल होता है।

बेल 206L लॉन्गरेंजर का इस्तेमाल लॉ एन्फोर्समेंट मिशन, मेडिकल इमरजेंसी में मरीजों को ले जाने और हवाई पर्यटन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

बेल 206L लॉन्गरेंजर का इस्तेमाल लॉ एन्फोर्समेंट मिशन, मेडिकल इमरजेंसी में मरीजों को ले जाने और हवाई पर्यटन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

ट्रम्प बोले- हादसे का वीडियो बहुत भयावह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर दुख जताया। उन्होंने लिखा- हडसन नदी में भयानक हेलिकॉप्टर हादसा हुआ है। ऐसा लगता है कि छह लोग- पायलट, दो वयस्क और तीन बच्चे- अब हमारे बीच नहीं हैं। हादसे का वीडियो बहुत भयावह है। विक्टिम्स की फैमिली और दोस्तों को भगवान सहनशक्ति दें। सेक्रेटरी ऑफ ट्रांसपोर्टेशन शॉन डफी और उनकी टीम इस मामले को देख रही है।

न्यूयॉर्क में दो दशक में हेलिकॉप्टर टूर इंडस्ट्री का तीसरा भयावह हादसा

ये हादसा न्यूयॉर्क की हेलिकॉप्टर टूर इंडस्ट्री में बीते 20 साल में हुआ तीसरा बड़ा हादसा है। 2009 में इटली के टूरिस्ट को साइटसीइंग कराने ले जा रहा हेलिकॉप्टर हडसन नदी के ऊपर एक प्राइवेट प्लेन से टकरा गया था। हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी।

2018 में एक ओपन-डोर टूरिस्ट हेलिकॉप्टर ईस्ट रिवर में क्रैश हो गया था। हादसे में 5 लोगों की जान गई थी, सिर्फ पायलट बच पाया था।

1977 से अब तक न्यूयॉर्क सिटी में हेलिकॉप्टर क्रैश में 32 लोगों ने जान गंवाई है।

तस्वीर 2009 में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश की है। हादसे के अगले दिन नदी से हेलिकॉप्टर का मलबा निकाला गया।

तस्वीर 2009 में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश की है। हादसे के अगले दिन नदी से हेलिकॉप्टर का मलबा निकाला गया।

——————————-

विमान हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में प्लेन क्रैश:उड़ान के 30 सेकेंड बाद घरों पर गिरा; इसमें सवार सभी 6 लोगों की मौत

अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया में 1 फरवरी को एक छोटा मेडिकल विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक फिलाडेल्फिया से मिसौरी जा रहे प्लेन में 6 लोग सवार थे। इनमें दो डॉक्टर, दो पायलट, एक मरीज और एक फैमिली मेंबर शामिल था। हादसे में सभी मारे गए। विमान में सवार सभी लोग मेक्सिको के थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *