हिंदुस्तान यूनिलीवर का आइसक्रीम बिजनेस BSE-NSE पर लिस्ट होगा:  HUL के शेयरहोल्डर्स को एक के बदले क्वॉलिटी वॉल्स का एक शेयर मिलेगा, बोर्ड ने मंजूरी दी
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

हिंदुस्तान यूनिलीवर का आइसक्रीम बिजनेस BSE-NSE पर लिस्ट होगा: HUL के शेयरहोल्डर्स को एक के बदले क्वॉलिटी वॉल्स का एक शेयर मिलेगा, बोर्ड ने मंजूरी दी

Spread the love


नई दिल्ली59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) अपने अलग हुए आइसक्रीम बिजनेस ‘क्वॉलिटी वॉल्स’ को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट कराने की योजना बना रही है। कंपनी ने आज यानी 22 जनवरी को बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि HUL के शेयरहोल्डर्स को नई 1:1 रेश्यो में क्वालिटी वॉल्स के शेयर्स मिलेंगे। डीमर्जर के बाद क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) लिमिटेड एक इंडिपेंडेंट और पब्लिकली लिस्टेड कंपनी के रूप में काम करेगी।

एक इंडिपेंडेंट कमेटी की सिफारिश के बाद नवंबर 2024 में कंपनी के बोर्ड ने आइसक्रीम बिजनेस के डीमर्जर को मंजूरी दी थी। इस कमेटी का गठन HUL ने सितंबर 2024 में किया था।

क्वालिटी वॉल्स के पास वॉल्स, कॉर्नेटो और मैग्नम जैसे आइसक्रीम ब्रांड

क्वालिटी वॉल्स के डीमर्जर और लिस्टिंग के बाद कंपनी की पूरी शेयरहोल्डिंग HUL के शेयरहोल्डर्स के पास होगी। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बयान जारी कर कहा – दुनिया का यह सबसे बड़ा आइसक्रीम बिजनेस अपने पोर्टफोलियो, ब्रांड और इनोवेशन के साथ मार्केट में आगे बना रहेगा। क्वालिटी वॉल्स के पास वॉल्स, कॉर्नेटो और मैग्नम जैसे आइसक्रीम ब्रांड हैं।

पिछले वित्त वर्ष में HUL के आइसक्रीम बिजनेस का टर्नओवर ₹1595 करोड़ रहा

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने एक बयान में कहा कि 31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में आइसक्रीम बिजनेस का टर्नओवर 1595 करोड़ रुपए रहा, जो कंपनी के कुल स्टैंडअलोन बिजनेस का 2.7% है।

मिनिमलिस्ट को खरीद सकती है HUL

हिंदुस्तान यूनिलीवर जल्द ही जयपुर बेस्ड स्किन केयर स्टार्टअप मिनिमलिस्ट को खरीद सकती है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि, यह डील 3,000 करोड़ रुपए में होगी। पीक XV पार्टनर्स, मिनिमलिस्ट की प्रमोटर है।

इस डील के बाद मिनिमलिस्ट की वैल्यूएशन लगभग तीन साल में 630 करोड़ रुपए ($75 मिलियन) से बढ़कर 3,000 करोड़ रुपए ($350 मिलियन) हो जाएगी। इसकी वैल्यूएशन रेवेन्यू और स्टेबल प्रॉफिट प्रोफाइल के कारण बढ़ेगी। पूरी खबर पढ़ें…

एक साल में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर ने 1.50% का निगेटिव रिटर्न दिया

आज हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 0.021% की गिरावट के साथ 2,340 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इस शेयर ने 1.50% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक HUL के शेयर में केवल 0.77% की तेजी रही।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *