![हिंसा के बाद संभल में बुलडोजर कार्रवाई: घर में कैद था बिजली का खंभा, डीएम ने कराया मुक्त, चंदाैसी में घर तोड़े Bulldozer action Sambhal violence, electric pole was imprisoned in house, houses demolished in Chandausi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/12/12/sambhal-encroachment_712fb8ad4c8cba21bf5a3a3f3f32c7ce.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
संभल में अतिक्रमण हटाती टीम
– फोटो : संवाद
विस्तार
संभल के दीपासराय में चौक निवासी नासिर ने बिजली के खंभे को ही घर और दुकान के बीच में कैद कर लिया। बुधवार को डीएम ने क्षेत्र ने पैदल मार्च किया तो उनकी नजर खंभे पर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने दुकान को ध्वस्त कराकर बिजली के खंभे को मुक्त कराया। बुधवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में फोर्स ने दीपासराय और तीमारदास सराय में बवाल के दौरान प्रयोग किए गए हथियारों की सूचना पर घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया।