हिसार में टीचर से 14 लाख ठगे:  दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार, ट्रेडिंग में निवेश का दिया था झांसा – Hisar News
टिपण्णी

हिसार में टीचर से 14 लाख ठगे: दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार, ट्रेडिंग में निवेश का दिया था झांसा – Hisar News

Spread the love



हिसार साइबर पुलिस ने टीचर से 14 लाख की ठगने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर से एक आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी निवेश स्कीम में लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य है।

.

एक शिकायतकर्ता टीचर को व्हाट्सएप पर ट्रेडिंग में निवेश का मैसेज आया। उन्हें एक वेल्थ मेकिंग ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में आयुष जैन नाम के व्यक्ति ने अच्छे मुनाफे का लालच दिया। शिकायतकर्ता ने 17 से 26 दिसंबर 2024 के बीच कुल 14 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित को आईडी पर प्रॉफिट दिखाया गया।

लेकिन जब 27 दिसंबर को उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उन्हें ग्रुप से निकाल दिया गया। टैक्स के नाम पर और पैसे मांगे गए। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। जांच में पता चला कि आरोपी हिमांशु का काम दूसरे लोगों के बैंक खाते खुलवाना और उन्हें मुख्य आरोपियों को देना था। पुलिस ने आरोपी से एक फोन बरामद किया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *