Nasa Jani Lahangwa Jija: भोजपुरी सिने वर्ल्ड में धमाकेदार एंट्री करके सबकी निगाहें अपनी ओर खींचने वाली बंगाली ब्यूटी बाला दिया मुखर्जी का पहला भोजपुरी होली गीत ‘नासा जनि लहंगवा जीजा’ रिलीज हो गया है. गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने रिलीज किया है. इस होली सॉन्ग को पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी आवाज में गाकर सबका मन मोह लिया है और होली से पहले ही होली की खुमारी चढ़ा दी है.
दिया मुखर्जी ने ‘नासा जनि लहंगवा जीजा’ में खूब दिखाई अपनी अदाएं
बता दें कि सोशल मीडिया और बांग्ला फ़िल्म जगत से भोजपुरी सिनेमा की ओर रुख करने वाली अदाकारा दिया मुखर्जी बला की खूबसूरत हैं. वे अपनी दिलकश अदाओं से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेर रही है. ऐसे में दिया मुखर्जी अपने पहले भोजपुरी होली गीत में अपनी अदा से सबको दीवाना बना रही हैं. पिंक लहंगा चोली पहने वह बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं और साथ ही होली का हुड़दंग मचा रही हैं.
जीजा-साली की नोकझोंक और शरारत पर है गाना
जीजा-साली की नोकझोंक और शरारत पर आधारित यह होली सांग ‘नासा जनि लहंगवा जीजा’ बहुत ही मजेदार बनाया गया है, इस सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इन गाने में दिखाया गया है कि दिया मुखर्जी के जीजा होली में रंग गुलाल से उसे सराबोर करने की शरारत कर रहा है।. इस पर दिया मुखर्जी अपने जीजा से कहती है कि…’देखा मनवा ना ढ़ेर बहकावा हो, खाली गलिया प रंग तू लगावा हो, नाही तू भिगावा पिचकारी से बदनवा जीजा, पटना से कीनल जनि नासा तू लहंगवा जीजा…’
होली सॉन्ग को लेकर दिया मुखर्जी ने क्या कहा?
इस होली गीत को लेकर दिया मुखर्जी ने कहा कि ‘मेरा फर्स्ट भोजपुरी होली सान्ग रिलीज हुआ है, इसके लिए मैं बहुत लकी हूं, जो इतने बढ़िया गाने में काम करने का मुझे मौका मिला. यह सान्ग बहुत ही मजेदार है, जो हर किसी को पसंद आ रहा है, मैं अपने फैंस और आडियंस से कहना चाहती हूं कि आप सब इस गाने को बार बार देखें, शेयर, कमेंट्स भी करें और मुझे अपना प्यार आशीर्वाद जरूर दें. मुझे बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म देने के लिए रत्नाकर कुमार सर को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं.’
‘नासा जनि लहंगवा जीजा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रेजेंट होली गीत ‘नासा जनि लहंगवा जीजा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है, जिनकी सुरीली आवाज पर एक्ट्रेस दिया मुखर्जी ने कमर तोड़ डांस किया है. इस गाने के गीतकार धरम हिंदुस्तानी ने लिखे हैं और संगीतकार साजन मिश्रा ने म्यूजिक दिया है, पीआरओ ब्रजेश मेहर, डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, डीओपी राहुल तथा कोरियोग्राफर सैंडी हैं. प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है. इस गाने के राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.
ये भी पढ़ें-होली के त्योहार पर विवादित कमेंट कर मुश्किल में फंसी फराह खान, पुलिस थाने में दर्ज हुई FIR