30 सितंबर तक करा लें जन धन अकाउंट की री-केवाईसी:  ऐसा न कराने पर बंद हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

30 सितंबर तक करा लें जन धन अकाउंट की री-केवाईसी: ऐसा न कराने पर बंद हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें

Spread the love


नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) को 10 साल पूरे हो चुके हैं। RBI के नियमों के अनुसार बैंक अकाउंट खुलने के 10 साल बाद केवाईसी (नो योर कस्टमर) अपडेट करना जरूरी होता है। ऐसे में सरकार ने 30 सितंबर तक जन धन योजना के तहत खोले गए अकाउंट की री-केवाईसी यानी फिर से केवाईसी राने को कहा है।

अगर आपका भी जन धन अकाउंट है तो 30 सितंबर तक री-केवाईसी करा लें। ऐसा न कराने पर बैंक आपको अकाउंट बंद कर सकता है। यहां हम आपको सवाल-जबाव में री-केवाईसी और जन धन अकाउंट के बारे में बता रहे हैं।

सवाल 1: री-केवाईसी क्या होती है और यह क्यों जरूरी है? जवाब: री-केवाईसी एक आसान प्रोसेस है, जिसमें आप बैंक में अपनी पुरानी जानकारी जैसे नाम, पता और फोटो अपडेट करते हैं। यह धोखाधड़ी रोकने और बैंकिंग सर्विस सही तरह से जारी रखने में भी मदद करता है।

सवाल 2: किसे करानी है री-केवाईसी ? जवाब: जिन खातों को 2014-2015 में खोला गया था, उनके होल्डर्स को री-केवाईसी करानी होगी, क्योंकि इन खातों की KYC वैधता 10 साल की है। अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए ये प्रोसेस जरूरी है।

सवाल 3: बैंक इस सुविधा के लिए क्या कर रहे हैं? जवाब: सरकारी बैंक जुलाई 1 से सितंबर 30, 2025 तक पूरे देश में ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगा रहे हैं। ये कैंप अकाउंट होल्डर्स के घर जाकर री-केवाईसी कर रहे हैं। अब तक लगभग 1 लाख ग्राम पंचायतों में कैंप लग चुके हैं, और लाखों लोगों ने अपडेट कर लिया है।

सवाल 4: जन धन अकाउंट में मिलता क्या-क्या है?

जवाब: जन धन योजना में कई चीजें मिलती हैं:

  • जीरो बैलेंस खाता: बिना पैसे जमा किए बैंक खाता खोल सकते हो।
  • रुपे डेबिट कार्ड: खाते के साथ मुफ्त में रुपे कार्ड मिलता है, जिससे तुम ATM से पैसे निकाल सकते हो या दुकानों पर पेमेंट कर सकते हो।
  • 2 लाख का दुर्घटना बीमा: खाताधारक को जारी किए गए रुपे कार्ड के साथ 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है।
  • ओवरड्राफ्ट की सुविधा: इस खाते पर 10,000 रुपए तक का ओवरड्राफ्ट (उधार) ले सकते हैं।
  • डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT): सरकार की सब्सिडी, जैसे गैस सब्सिडी या दूसरी योजनाओं के पैसे, सीधे तुम्हारे खाते में आते हैं।
  • ब्याज की सुविधा: बचत पर ब्याज भी मिलता है, जैसा कि आम तौर पर बैंक खातों में मिलता है।

सवाल 5: ये खाता कौन खोल सकता है?

जवाब: ​​​​​​ इस योजना के तहत, जिन लोगों के पास कोई अन्य खाता नहीं है, वे किसी भी बैंक शाखा या बैंक मित्र के जरिए खाता खोल सकते हैं।

सवाल 6: ये खाता कैसे खोलें?

जवाब: खाता खोलना तो बिल्कुल आसान है। बस ये चीजें चाहिए:

  • आधार कार्ड: ये सबसे जरूरी है। अगर आधार नहीं है, तो वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या कोई और सरकारी ID चलेगा।
  • पता और पहचान का सबूत: आधार में अगर पता है, तो वही काफी है। नहीं तो बिजली बिल, राशन कार्ड या ऐसा कुछ और दे सकते हो।
  • पासपोर्ट साइज फोटो: 1-2 फोटो चाहिए होंगी।

बस, नजदीकी बैंक, पोस्ट ऑफिस या फिर किसी बैंक मित्र (BC) के पास जाओ, फॉर्म भरो, और खाता खुल जाएगा। अब तो कई जगह ऑनलाइन भी खाता खोलने की सुविधा है। ये खाता कोई भी व्यक्ति खोल सकता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *