60 सीसीटीवी खंगाले, 150 से की पूछताछ: पकड़ा गया आरोपी, जिसके हाथ से ट्रैक पर छूटा था सिलिंडर, आज जाएगा जेल
होम

60 सीसीटीवी खंगाले, 150 से की पूछताछ: पकड़ा गया आरोपी, जिसके हाथ से ट्रैक पर छूटा था सिलिंडर, आज जाएगा जेल

Spread the love


अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा

Updated Sun, 23 Nov 2025 10:31 AM IST

सीसीटीवी व जांच के अनुसार ट्रैक पर सिलिंडर छूटने का घटनाक्रम रात करीब 9:30 बजे से 10 बजे के मध्य हुआ है। जब दो ट्रेनों से बचने के लिए वह बीच में गिरा तो उसके दांत टूटे व घुटनों में चोट आई।


Accused arrested for leaving cylinder on track

पकड़ा गया आरोपी
– फोटो : पुलिस



विस्तार


अलीगढ़ रेलवे सुरक्षा बल से लेकर सिविल पुलिस व एटीएस आदि एजेंसियों को बड़ी राहत मिली है। देश के महत्वपूर्ण दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर मिला खाली एलपीजी गैस सिलिंडर चोरी कर भागते युवक के हाथ से ही छूटा था। इस बात की तस्दीक सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए आरोपी तालिब के बयानों के मिलान में हो गई है। इस आधार पर अब रविवार को उसे पुलिस जेल भेज सकती है। बता दें कि ट्रैक पर सिलिंडर मिलने के बाद किसी बड़ी साजिश का अंदेशा जताया गया था। उसी के मद्देनजर कई एजेंसियां प्रकरण की जांच में जुट गई थीं।

Trending Videos

ये प्रकरण 16 नवंबर की तड़के का है। आजमगढ़ से चलकर दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 05:20 बजे अलीगढ़ से गुजर रही थी। तभी सीमा फाटक व जेल पुल के मध्य खंभा संख्या 1328/ 17-19 रेलवे ट्रैक पर एक खाली एलपीजी गैस सिलिंडर पड़ा मिला। पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकनी पड़ी। प्रकरण में पेट्रोलमैन कुलदीप गुप्ता की ओर से बन्नादेवी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 

यह भी पढ़ें… ट्रैक पर रखा था गैस सिलिंडर: इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी कैफियत एक्सप्रेस, ट्रेन पलटाने की साजिश तो नहीं, मुकदमा

उसी दिन से इसे कोई बड़ी साजिश या शरारत मानकर जांच की गई। रेलवे सुरक्षा टीम, सिविल पुलिस के साथ-साथ एटीएस तक ने जांच की। कई दिन की जांच में 60 से अधिक सीसीटीवी देखने व इलाके के 150 से अधिक लोगों से पूछताछ के बाद एक युवक चिह्नित किया गया। जो मालगोदाम सिटी साइडिंग से छोटा सिलिंडर लेकर आता दिखा। मगर ट्रैक पार कर वह खाली हाथ दिखा। इस युवक की पहचान के बाद उसे 21 नवंबर को हिरासत में लिया गया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *