Aamir Ali Holi Video: बीते दिन 14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। आम लोगों के साथ-साथ टीवी और बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी इस फेस्टिवल को खूब एन्जॉय किया। कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर होली खेलते हे वीडियो शेयर किए, तो कुछ ने अपने खास पलों की तस्वीरें फैंस को दिखाई। अब सोशल मीडिया पर टीवी एक्टर आमिर अली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे देखने के बाद अब यूजर्स सोशल मीडिया पर ही उन्हें ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं। दरअसल, मिस्ट्री गर्ल संग होली खेलते हुए आमिर उनके साथ कोजी होते हुए नजर आए, साथ ही एक्टर ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड को ऐसे कलर लगाया, जो लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आया।
वायरल हुआ आमिर अली का वीडियो
पैपराजी अकाउंट इंस्टेंट बॉलीवुड ने एक्टर का होली वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सभी लोग होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान आमिर अली भी अपनी मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आते हैं। सबसे पहले एक्टर उनके गाल पर गुलाल लगाते हैं और इसके बाद वह उनकी गर्दन और चेस्ट पर भी रंग वाले हाथ लगाते हुए दिखाई देते हैं। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों को आमिर का इस तरह से कलर लगाना पसंद नहीं आया।
यूजर्स ने किया आमिर को ट्रोल
अब कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि होली के नाम पर अश्लीलता। एक अन्य ने लिखा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि संजीदा शेख ने उसे क्यों छोड़ दिया। उसने खुद को बचा लिया। तीसरे यूजर ने लिखा कि मुझे ये पसंद नहीं आया, जिस तरह से वो हाथ रख रहा है, ये अपमानजनक लग रहा है और लड़की ने भी उसे ऐसा करने की परमिशन दी।
कौन हैं आमिर अली की मिस्ट्री गर्ल?
बता दें कि आमिर अली की मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस अंकिता कुकरेती हैं, जिन्हें लेकर पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही है कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे को फॉलो करते हैं।
कौन कहता है मां बनने के बाद हो जाता है करियर फ्लॉप, एक बार आलिया भट्ट जैसी मेहनत करके तो देखो