aamir khan birthday actor secretly married with reena dutta then he met kiran rao like this know his love life
खेलकूद क्रिकेट

aamir khan birthday actor secretly married with reena dutta then he met kiran rao like this know his love life

Spread the love


Aamir Khan Love Life: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir khan) आज 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका अभिनय लोगों को काफी पसंद आता है। एक्टर ने साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में काम कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और लोगों को अपना दीवाना बनाया। एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार रही। उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी रही उनकी पर्सनल लाइफ।

आमिर ने पहले रीना दत्ता से शादी की और फिर लंबे समय तक साथ रहने के बाद उनकी राहें अलग हो गई। इसके बाद उनकी लाइफ में किरण राव की एंट्री हुई, लेकिन 2021 में इनके रास्ते भी अलग हो गए। अब अपने बर्थडे के प्री-सेलिब्रेशन पर एक्टर ने पैपराजी को अपनी गर्लफ्रेंड गौरी से मिलवाया। चलिए जानते हैं आमिर खान की लव लाइफ के बारे में।

जब आमिर खान ने बताया जवां दिखने का राज, ‘कोई जिम और क्रीम नहीं… मुझे तो शैम्पू भी नहीं पता था

रीना दत्ता से की थी गुपचुप शादी

आमिर खान साल 1986 में रीना दत्ता गुपचुप शादी की थी। ये वो समय था जब एक्टर ने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया था। उस वक्त आमिर 21 साल के थे और रीना की उम्र महज 19 साल थी। यहां तक कि इसकी खबर एक्टर ने अपने परिवार को भी नहीं लगने दी थी। फिर उन्होंने फिल्मों में आने के काफी समय बाद रीना संग शादी का खुलासा किया था।

बताया जाता है कि आमिर और रीना की लव स्टोरी काफी फिल्मी थी। एक्टर एकतरफा प्यार में थे और रीना ने कई बार उन्हें रिजेक्ट भी किया, लेकिन बाद में मान गई। हालांकि, 16 साल एक साथ रहने के बाद साल 2002 में दोनों के रास्ते अलग हो गए। इसके बाद 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी की।

ऐसे हुई थी किरण की एंट्री

रीना के बाद आमिर की लाइफ में किरण राव की एंट्री हुई। बताया जाता है कि दोनों लगान के सेट मिले, जहां किरण असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर रही थीं। वहीं, से दोनों की बातों का सिलसिला शुरू हुआ और फिर 2005 में दोनों ने शादी कर ली। फिर 15 साल साथ रहने के बाद इन दोनों के रास्ते भी अलग हो गए। आमिर ने किरण से अलग होने की जानकारी देते हुए ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया था।

आमिर की लाइफ में हुई मिस्ट्री गर्ल की एंट्री

अब आमिर खान की लाइफ में ‘मिस्ट्री गर्ल’ गौरी की एंट्री हो गई है। बीते दिन एक्टर ने पैपराजी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए गौरी के बारे में सबको बताया था। हालांकि, उन्होंने पैप्स से कहा कि वो उनकी तस्वीरें न लें और उन्होंने ऐसा ही किया। आमिर ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं और पिछले 18 महीने से रिलेशनशिप में हैं।

7 साल से एक हिट को तरसे आमिर खान, दो फिल्मों में किया काम लेकिन दोनों बड़ी फ्लॉप, जानिए हिट-फ्लॉप के आंकड़े





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *