accused in saif ali khan attack case lashed out at mumbai police | सैफ पर हमले का मामले: संदिग्ध होने पर गिरफ्तार हुआ था, रिहा होकर बोला- जिंदगी बर्बाद हो गई, शादी टूटी, सैफ के घर के बाहर नौकरी मांगूंगा
मनोरंजन

accused in saif ali khan attack case lashed out at mumbai police | सैफ पर हमले का मामले: संदिग्ध होने पर गिरफ्तार हुआ था, रिहा होकर बोला- जिंदगी बर्बाद हो गई, शादी टूटी, सैफ के घर के बाहर नौकरी मांगूंगा

Spread the love


36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला किया गया था। इस मामले की जांच में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आरपीएफ ने संदिग्ध मानते हुए आकाश कनौजिया की गिरफ्तारी की थी। गिरफ्तारी के ठीक एक बाद मुंबई से शरीफुल ने गिरफ्तार होकर जुर्म कबूल लिया, जिसके चलते आकाश को रिहा कर दिया गया। अब आकाश का एक बयान सामने आया है कि जिसमें उसने कहा कि गिरफ्तारी से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। नौकरी भी हाथ से निकल गई और गिरफ्तारी होने से शादी भी टूट गई। आकाश की मानें तो जिस समय उनकी गिरफ्तारी हुई, उस समय वो अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने निकले थे।

हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में 31 साल के आकाश कनौजिया ने कहा, मेरा परिवार तब हैरान रह गया, जब मेरी फोटोज मीडिया ने दिखाना शुरू कर दिया और दावा किया कि मैं इस मामले का संदिग्ध हूं। मुंबई पुलिस की गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। वो इस बात पर ध्यान देने में नाकाम रहे कि मेरी मूंछें थीं और सैफ की बिल्डिंग के सीसीटीवी में दिखे शख्स की मूंछें नहीं थीं।

आकाश कनौजिया की गिरफ्तारी 18 जनवरी को हुई थी।

आकाश कनौजिया की गिरफ्तारी 18 जनवरी को हुई थी।

आगे आकाश कनौजिया ने कहा, मेरे पास पुलिस का कॉल आया, जिसमें उन्होंने पूछा मैं कहां हूं। जैसे ही मैंने कहा मैं घर में हूं, तो कॉल कट गया। मैं अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने जा रहा था, जब मुझे दुर्ग से गिरफ्तार कर रायपुर ले जाया गया। फिर मुंबई पुलिस वहां पहुंची और मेरा शोषण किया।

बातचीत में आकाश ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई। उन्होंने कहा, जब मैंने अपने मालिक को कॉल किया, तो उन्होंने मुझसे कहा नौकरी पर मत आना। उसने मेरी सफाई भी नहीं सुनी। मेरी दादी ने मुझे बताया कि जिस लड़की से मेरी शादी की बात चल रही थी, वो बात आगे बढ़ाने से इनकार कर चुके हैं।

गिरफ्तारी पर आकाश ने कहा, मुझ पर पहले ही 2 केस चल रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे किसी भी मामले में संदिग्ध मान लिया जाए। मैंने तय किया है कि मैं सैफ अली खान की बिल्डिंग के बाहर खड़ा होकर नौकरी मांगूंगा। उनके साथ जो हुआ उससे मैंने सब खो दिया।

बातचीत में आकाश ने ये भी कहा कि उसके बाद शरीफुल की गिरफ्तारी हो गई, वर्ना पुलिस उसे ही मुख्य आरोपी बनाकर पेश कर देती।

बताते चलें कि 16 जनवरी की देर रात सैफ अली खान पर हमला हुआ था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। पहली गिरफ्तारी 17 जनवरी को शाहिद नाम के शख्स की हुई, हालांकि उसे छोड़ दिया गया था। दूसरी गिरफ्तारी 18 जनवरी को आकाश कनौजिया की दुर्ग से हुई, उसे भी छोड़ दिया गया। वहीं तीसरी गिरफ्तारी 19 जनवरी को शरीफुल इस्लाम की हुई, जो पुलिस कस्टडी में है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *