Actor Aparshakti Khurana said in Udaipur, I will enjoy Jaipur IIFA | हाईकोर्ट में वकील थे स्त्री-2 के एक्टर अपारशक्ति खुराना: जयपुर में आइफा अवॉर्ड होस्ट करेंगे, बोले- पहली बार 5 साल की उम्र में स्टेज पर चढ़ा था – Udaipur News
मनोरंजन

Actor Aparshakti Khurana said in Udaipur, I will enjoy Jaipur IIFA | हाईकोर्ट में वकील थे स्त्री-2 के एक्टर अपारशक्ति खुराना: जयपुर में आइफा अवॉर्ड होस्ट करेंगे, बोले- पहली बार 5 साल की उम्र में स्टेज पर चढ़ा था – Udaipur News

Spread the love


एक्टर अपार शक्ति खुराना ने कहा कि लोगों को मेरी सिंगिंग इतनी पसंद आएगी यह पहले पता होता तो मैं बहुत साल पहले ही म्यूजिक शुरू कर देता। मैं तो दिल्ली हाई कोर्ट में वकील था। एक्टिंग का कोई प्लान नहीं था, लेकिन ये जो कड़ी है वो अपने आप बनती है।

.

पिछले दिनों (8 फरवरी को) उदयपुर आए अपार शक्ति खुराना ने दैनिक भास्कर डिजिटल से बातचीत की। उन्होंने जयपुर आईफा को लेकर कहा- पूरा बॉलीवुड जयपुर आ रहा है, यह बहुत बड़ी बात है।

उदयपुर में दैनिक भास्कर से बातचीत करते अपार शक्ति खुराना

उदयपुर में दैनिक भास्कर से बातचीत करते अपार शक्ति खुराना

अपार शक्ति खुराना से हुई बातचीत

सवाल : आपकी जर्नी एक रेडियो जॉकी से एक्टर बनने तक की काफी दिलचस्प रही है। क्या आपने कभी सोचा था कि आप बॉलीवुड में इतना नाम कमाएंगे?

जवाब : मैं पहले दिल्ली हाई कोर्ट में वकील था, तब मुझे आइडिया नहीं था। ये जो कड़ी है वो अपने आप बनती है। आप प्लान नहीं कर सकते हैं। अच्छा काम अच्छी नीयत से कर सकते हैं।

सवाल : आपने कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। क्या आपको लगता है कि आपको एक कॉमिक भूमिकाओं में टाइप कास्ट किया जा रहा है?

जवाब : टाइप कास्ट वर्ड मुझे कम समझ में आता है। कॉमेडी या किसी भी तरह का काम अच्छा या बुरा नहीं होता। कई लोगों को लगता है कि मैं कॉमेडी करता हूं। कॉमेडी के अलावा मैं बर्लिन, धोखा और जुबली में नॉन कॉमिक रोल भी कर चुका हूं। अगर लोगों का ये भ्रम नहीं टूटा कि कॉमेडी ही करता हूं, तो मुझे बुरा नहीं लगता है। लोगों को लगे कि अपार सब तरह का काम करता है तो अच्छी बात है। ऐसा नहीं लगता तो मुझे यह लगता है कि लोगों ने स्पेस तो दी है।

सवाल : बतौर लीड एक्टर आपकी फिल्में कैसी रही हैं और आपको इसमें क्या चुनौतियां लगीं? जवाब : अक्सर क्या हो जाता है कि जब आप अपनी खुद की कहानियां बताना शुरू करते हैं, तब आपके कंधे पर जिम्मेदारी रहती है। अब तक हम अच्छी कहानियां बताते आए हैं। फीडबैक सकारात्मक आए हैं, वो कहानी बताने में हम सक्षम रहे हैं।

सवाल : स्त्री 2 की सफलता के बाद आपके जीवन में क्या बदलाव हुआ और स्त्री 3 से क्या उम्मीद है? जवाब : स्त्री टू एक ऐसी मूवी है, ​जिससे सबकी दुनिया बदली है। यह सब बहुत ज्यादा अच्छे, कॉन्फिडेंट और खुशी की बात है कि आगे जाकर अच्छा काम कर रहे हैं।

सवाल : आगे और कौन से प्रोजेक्ट्स पर आप काम कर रहे हैं? जवाब : एक मूवी अभी लंदन में करके आए हैं। फिल्म ‘बदतमीज गिल’ वो 20-25 जुलाई को रिलीज हो जाएगी। इसकी कहानी है कि परिवार में एक-दूसरे से बनती नहीं है और कैसे वो एक दूसरे को बर्दाश्त करते हैं। परेश रावल पापा की भूमिका में हैं।

एक्टर अपार शक्ति खुराना जयपुर से जोधपुर रूट पर रास्ते में भी एक कलाकार के साथ गुनगुनाते हुए।

एक्टर अपार शक्ति खुराना जयपुर से जोधपुर रूट पर रास्ते में भी एक कलाकार के साथ गुनगुनाते हुए।

सवाल : आपके जीवन से जुड़ी कुछ मेमोरी जवाब : जब मैं पहली बार स्टेज पर चढ़ा तब मैं पांच-छह साल का था। उस जमाने में जिस तरह की हैप्पीनेस मिलती थी, उसी तरह की आज भी मंच पर चढ़ते हुए मिलती है। वो अभी भी स्टेज से प्यार का सफर है। जिनको मन से प्यार होता है, अपने तरीके से जुड़े रहते हैं। वो उसी ही तरीके का एक्साइटमेंट हमेशा दिखाई देता है, शायद सही दिशा में जा रहे हैं।

सवाल : आपकी गायकी भी बहुत लाजवाब है, सिंगर के रूप में करियर क्यों नहीं चुना? जवाब : मुझे पता नहीं था कि एज ए एक्टर लोग मुझे पसंद करेंगे और यह भी पता नहीं था कि सिंगर के रूप में स्वीकार करेंगे। मैंने अपनी गायकी की यात्रा बहुत देरी से शुरू की। मैं खुश हूं कि लोगों को मेरे गाने पसंद आ रहे हैं। अगर मुझे पता होता था कि यह लोगों को बहुत पसंद आएगा तो, मैं बहुत साल पहले म्यूजिक शुरू कर देता।

सवाल : जयपुर में आईफा आप हॉस्ट करेंगे, क्या कहेंगे जवाब : आईफा इस बार राजस्थान आ रहा है और बहुत बड़ी बात है। पूरा बॉलीवुड जयपुर आ रहा है। बॉलीवुड और राजस्थान का मिश्रण होगा, बहुत मजा आएगा।

सवाल : राजस्थान को लेकर क्या कहेंगे, किस तरह का जुड़ाव है यहां से जवाब : राजस्थान की तीन बातें पहला खाना, दूसरा यहां का अपनापन और म्यूजिक यह जोड़कर रखेगी। मैं राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर शहरों में जा चुका हूं। इन सब जगह बहुत प्यार मिला है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *