actor mohan babu manchu assaulted media persons | एक्टर मोहन बाबू मांचू ने मीडियाकर्मियों से मारपीट की: पुलिस में शिकायत दर्ज की गई, पिता-बेटे के बीच प्रॉपर्टी को लेकर है विवाद
मनोरंजन

actor mohan babu manchu assaulted media persons | एक्टर मोहन बाबू मांचू ने मीडियाकर्मियों से मारपीट की: पुलिस में शिकायत दर्ज की गई, पिता-बेटे के बीच प्रॉपर्टी को लेकर है विवाद

Spread the love


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टॉलीवुड एक्टर मोहन बाबू मांचू और उनके बेटे मंचू मनोज के बीच संपत्ति को लेकर विवाद जारी है। इसी बीच बुधवार को मीडिया कर्मी इसे कवर करने उनके घर पहुंचे तो मोहन बाबू ने मीडिया कर्मियों का माइक छीन कर उन पर हमला कर दिया। ये घटना हैदराबाद स्थित उनके घर की है। इस घटना के बाद एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने एक्टर के लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिए हैं।

पिता-बेटे के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद

मोहन बाबू मांचू ने अपने बेटे मनोज मांचू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मनोज मांचू ने अपने पिता के लगाए हुए सभी आरोपों को झूठा और निराधार बताया है। एक्टर ने कहा- उनके पिता ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया है। मोहन बाबू ने अपने बेटे और बहू मोनिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मोहन ने बेटे-बहू से खुद को खतरा बताते हुए खुद के लिए और प्रॉपर्टी के लिए पुलिस सुरक्षा मांगी है।

मेरे पिता मुझे बदनाम करना चाहते हैं- मनोज मांचू

जिसके बाद मनोज मांचू ने पिता की इस मांग पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा- ‘मेरे पिता मोहन बाबू ने मुझे बदनाम करने, मेरी आवाज दबाने और परिवार के बीच मतभेद करने के लिए ये आरोप लगाए गए हैं। मैंने कभी प्रॉपर्टी या उत्तराधिकार नहीं मांगा।’

सौतेले भाई पर लगाए आरोप

मनोज ने एक्टर और सौतेले भाई विष्णु मांचू पर भी आरोप लगाए हैं। आरोप लगाते हुए एक्टर ने कहा- विष्णु अपनी सुविधा और अपने फायदे के लिए परिवार का नाम यूज करते हैं।

मैंने कभी प्रॉपर्टी में अधिकार नहीं मांगा- मनोज

मनोज मांचू ने आगे कहा- मेरे पिता बचपन से ही मेरी इंस्पिरेशन हैं, वो आज मुझे काफी चीजों में एडवाइस देते हैं। मैंने कभी उनसे प्रॉपर्टी में अधिकार नहीं मांगा। इस पूरे विवाद के चलते एक्टर मनोज मांचू ने ये अपील की है कि उनकी सात महीने की बेटी को विवाद में न घसीटा जाए।

बता दें, मोहन बाबू ने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वह तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार साथ ही पॉलिटिशियन भी रहे हैं।

गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं मोहन बाबू

मोहन बाबू मांचू अपने बेटे मनोज मांचू से विवाद के बीच गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं। एक्टर को गूगल पर काफी सर्च किया जा रहा है।

Source- Google Trends

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *