Agra: हाईवे से गुजरा रक्षा मंत्री का काफिला, रोक दिए गए वाहन….तीन घंटे तक रेंग-रेंगकर चला यातायात
होम

Agra: हाईवे से गुजरा रक्षा मंत्री का काफिला, रोक दिए गए वाहन….तीन घंटे तक रेंग-रेंगकर चला यातायात

Spread the love


Defence Minister's convoy passed through highway vehicles were stopped traffic crawled for three hours

आगरा- दिल्ली हाईवे पर जाम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा- दिल्ली हाईवे पर आईएसबीटी से सिकंदरा चाैराहे तक मंगलवार को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक वाहन रेंग-रेंगकर चले। पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला निकालने के लिए ट्रैफिक रोके जाने से जाम लगा। बाद में वाहनों का दबाव बढ़ने से दिक्कत हुई। पुलिसकर्मियों को यातायात सुगम करने में तीन घंटे लग गए।

Trending Videos

रक्षा मंत्री शास्त्रीपुरम में राज्यसभा सांसद नवीन जैन के निवास पर आए थे। उनके आगमन के दाैरान सिकंदरा से लेकर कारगिल तक पुलिस तैनात की गई थी। पुलिस ने काफिला निकलने के दाैरान यातायात को सिकंदरा चाैराहे पर रोक दिया। इससे सिकंदरा से बोदला मार्ग की तरफ जाने वाले वाहन फंस गए। गुरुद्वारा गुरु का ताल तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस दाैरान एंबुलेंस भी आईं।

हालांकि पुलिस ने एंबुलेंस को किसी तरह निकलवा दिया। 30 मिनट तक ट्रैफिक बाधित रहा। हाईवे के साथ ही कारगिल तिराहे की तरफ वाहनों की लाइन लग गई। शाम 5 बजे तक राहत नहीं मिल सकी। गुरुद्वारा गुरु का ताल पर वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे थे। गुरुद्वारा के सामने हाईवे की एक लेन को घेरकर मेट्रो ने कार्य शुरू किया है। इससे भी वाहनों का दबाव बढ़ने पर समस्या आने लगी हैं। पुलिसकर्मी एक-एक करके वाहनों को निकलवा रहे थे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *