Agra: 1500 घरों में नहीं जले चूल्हे, आठ घंटे ठप रही पीएनजी; बाहर से मंगाना पड़ा खाना
होम

Agra: 1500 घरों में नहीं जले चूल्हे, आठ घंटे ठप रही पीएनजी; बाहर से मंगाना पड़ा खाना

Spread the love


Stoves were not lit in 1500 houses PNG was down for eight hours

पीएनजी लाइन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा के जयपुर हाउस, प्रताप नगर, साकेत कॉलोनी सहित आधा दर्जन पॉश कॉलोनियों में बृहस्पतिवार को आठ घंटे पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) लाइन में सप्लाई ठप रही। 32 एमएम गैस लाइन में दोपहर करीब एक बजे फॉल्ट हो गया। रात 10 बजे तक घरों में चूल्हे नहीं जले। बाजार से खाना खरीदना पड़ा।

Trending Videos

श्याम वाटिका के पास से पीएनजी गैस की 32 एमएम पाइपलाइन गुजर रही है। जिससे जयपुर हाउस सहित कई पॉश कॉलोनियों में गैस सप्लाई होती थी। चंद्रलोक कॉलोनी निवासी जय पुरसनानी ने बताया कि दोपहर एक बजे से सप्लाई बंद है। घर में चूल्हे नहीं जले। 

दिन के खाने से लेकर शाम की चाय, नाश्ता तक नहीं बना। रात 10 बजे तक खाना बनाने के लिए गैस सप्लाई का इंतजार करना पड़ रहा है। पीएनजी अधिकारी फोन नहीं उठा रहे। हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही।

जयपुर हाउस निवासी राजकुमार ने बताया कि गैस बंद होने के कारण बाजार से खाना खरीदकर लाना पड़ा है। सुबह बच्चे स्कूल जाएंगे। चूल्हा नहीं जलेगा तो परेशानी होगी। इस संबंध में पीएनजी प्रबंधक 

किशन सिंह ने बताया कि फॉल्ट की मरम्मत का कार्य चल रहा है। रात में ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

यहां करें शिकायत

पीएनजी उपभोक्ता सप्लाई प्रभावित होने पर हेल्पलाइन नंबर 8126904002 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शहर में 70 हजार से अधिक पीएनजी उपभोक्ता हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *