ajith kumar porsche car met with an accident during car race training | साउथ एक्टर अजित का दुबई में एक्सीडेंट: रेसिंग प्रैक्टिस सेशन में बैरियर से टकराकर कई बार घूमी पोर्श, वीडियो वायरल
मनोरंजन

ajith kumar porsche car met with an accident during car race training | साउथ एक्टर अजित का दुबई में एक्सीडेंट: रेसिंग प्रैक्टिस सेशन में बैरियर से टकराकर कई बार घूमी पोर्श, वीडियो वायरल

Spread the love


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टॉलीवुड एक्टर अजित कुमार का दुबई में एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि एक्टर को कोई चोट नहीं आई है। उनके एक्सीडेंट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में वो पोर्श कार चलाते हुए नजर आ रहे हैं।

अजित कुमार आगामी कार रेसिंग में भाग लेने के लिए दुबई में हैं। एक्टर 24H दुबई 2025 कार रेसिंग कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करेंगे। जिसके लिए एक्टर छह घंटे लंबा प्रैक्टिस सेशन कर रहे थे। प्रैक्टिस सेशन खत्म होने से कुछ मिनट पहले अजित की पोर्श कार बैरियर से बुरी तरह टकरा गई।

अजित कुमार की पोर्श कार प्रैक्टिस सेशन के दौरान बैरियर से बुरी तरह टकराई।

अजित कुमार की पोर्श कार प्रैक्टिस सेशन के दौरान बैरियर से बुरी तरह टकराई।

टीम ने दी थी रेसिंग प्रैक्टिस सेशन की इन्फॉर्मेशन

रेसिंग कॉम्पिटिशन से पहले एक्टर ने रेस ट्रैक पर प्रैक्टिस की। प्रैक्टिस सेशन से एक दिन पहले एक्टर की टीम ने शेयर किया था कि वो आज से दुबई में अपना प्रैक्टिस सेशन शुरू करेंगे।

एक्सीडेंट का वीडियो हुआ वायरल

अजित कुमार के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक्टर की कार अचानक कंट्रोल खो देती है और ट्रैक पर कई बार घूमते हुए नजर आती है। आगे जाकर कार बैरियर से बुरी तरह टकरा जाती है। अजित को तुरंत कार से बाहर निकाला जाता है। हालांकि, अभी तक एक्टर या उनकी टीम की तरफ से कोई भी हेल्थ अपडेट शेयर नहीं किया गया है।

पोर्श ट्रैक पर कई बार घूमते हुए नजर आई

पोर्श ट्रैक पर कई बार घूमते हुए नजर आई

अजित दुबई में कार रेसिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे

अजित दुबई में होने वाले 24H दुबई 2025 रेस में भाग लेने वाले थे। एक्टर ने अपनी टीम के साथ रेस के लिए प्रैक्टिस शुरू की थी।

अजित कुमार कार रेसिंग के काफी शौकीन हैं।

अजित कुमार कार रेसिंग के काफी शौकीन हैं।

बता दें, अजित रेसिंग टीम के मालिक भी हैं। वो अपने साथियों मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफीक्स और कैमरन मैकलियोड के साथ पोर्श 992 क्लास में भी भाग लेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *