Aligarh: रत्नगर्भा में पहुंचे अभिनेता रणवीर शौरी, बोल- बच्चे देश का भविष्य, गुरुजन निखारते हैं उनकी प्रतिभा
होम

Aligarh: रत्नगर्भा में पहुंचे अभिनेता रणवीर शौरी, बोल- बच्चे देश का भविष्य, गुरुजन निखारते हैं उनकी प्रतिभा

Spread the love


RBM Annual Function Ratnagarbha Actor Ranvir Shorey

रघुवीर बाल मंदिर स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रस्तुति देतीं छात्राएं
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ के आरबीएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 10 दिसंबर को 88वां वार्षिकोत्सव रत्नगर्भा धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। यहां मुख्य अतिथि अभिनेता रणवीर शौरी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। गुरुजन इनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य करते है। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम अदभुत रहा। विद्यार्थियों ने पंचतत्व पर नृत्य प्रस्तुत किया।

Trending Videos

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिनेता रणवीर शौरी, विशिष्ट अतिथि डीएमओ राहुल कुलश्रेष्ठ, विद्यालय के अध्यक्ष हरिप्रकाश गुप्ता, सचिव पवन गुप्ता ने मां सरस्वती एवं स्व. लाला टीकाराम के चित्र पर पुष्प अर्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। मुख्य अतिथि का स्वागत बच्चों ने डांस व परेड से किया।

प्रधानाचार्या नीतू गोयल ने विद्यालय का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कुसुम गुप्ता, संगीता गुप्ता, मणि भार्गव, अनुपम वशिष्ठ, मनीषी सिंह, देवेश सेंगर, प्रीती, प्रियंका आदि मौजूद रहे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *