Alvida Jumma Mubarak 2025: ईद-उल-फितर से पहले इन खास संदेशों के जरिए दें जुमा-उल-विदा की मुबारकबाद
शिक्षा

Alvida Jumma Mubarak 2025: ईद-उल-फितर से पहले इन खास संदेशों के जरिए दें जुमा-उल-विदा की मुबारकबाद

Spread the love



Alvida Jumma Mubarak 2025: ईद-उल-फितर से पहले इन खास संदेशों के जरिए दें जुमा-उल-विदा की मुबारकबाद

Alvida Jumma Mubarak 2025: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के पाक माह के आखिरी दिन दीदार-ए-चांद होने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाएगी। इससे पहले शुक्रवार का दिन मुस्लिम समाज के लिए बेहद खास है। 28 मार्च यानि आज रमजान का अलविदा जुमा (ramadan akhiri juma) है। ऐसी मान्यता है कि जमात-उल-विदा (jamat ul vida alvida) पर इबादत से लेकर नेकी करने तक का कई गुना सवाब मिलता है। इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने प्रियजनों को कुछ खास संदेश भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए सबसे बेहतर मुबारक संदेश ( Shayaris, GIF Greetings, WhatsApp Wishes) लेकर आए हैं।

आपके चेहरे पर हंसी सदा रहे,
मेरा हर लफ्ज़ आपके लिए दुआ रहे,
जिंदगी में पाओ खुशी हर कदम पर,
दूर आपसे दुनिया का हर गम सदा रहे,
अलविदा जुमा मुबारक!

अंधेरों को नूर देता है जिक्र उसका,
दिल को सुरूर देता है,
उसके दर पर जो भी मांगो,
वह अल्लाह है जरूर देता है,
अलविदा जुम्मा मुबारक!

जिसने बना दिया हर घर को गुलिस्तान,
चला जाएगा वो मेहमान,
तोहफे में दे जा रहा है ईद सभी को
अलविदा अलविदा माहे रमजान!

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम, यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा!
माह-ए-रमजान 2025 का आखिरी जुम्मा मुबारक!

हवा की खुशबू मुबारक,
फिजा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
हमारी तरफ से आपको अलविदा जुम्मा मुबारक!

फलक से रहमत बरसेगी,
कोई बंदा नहीं रहेगा मायूस,
रमजान का आखिरी जुमा आया है,
चारों तरफ खुशियों की बरसात होगी,
अलविदा जुम्मा 2025 मुबारक!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *