aly goni and jasmin bhasin announced they move in livein relationship after 5 years of dating
ब्रेकिंग न्यूज़

aly goni and jasmin bhasin announced they move in livein relationship after 5 years of dating

Spread the love


Aly Goni Jasmin Bhasin: टीवी के पावर कपल का जिक्र हो तो उसमें जैस्मिन भसीन और अली गोनी का नाम जरूर शामिल होगा। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है और लोग उन पर खूब प्यार भी लुटाते हैं। यह बात तो जग जाहिर है कि ये कपल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा है। ऐसे में अब इन्होंने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला किया है। कपल ने अपने हालिया व्लॉग में इस बात की जानकारी दी है कि ये दोनों अब एक साथ रहने वाले हैं। दरअसल, दोनों ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया है।

लिव-इन को लेकर क्या बोले अली

अली ने व्लॉग में शेयर किया कि यह फैसला हम दोनों ही हमारे रिश्ते के 5 पूरे होने पर लेना चाहते थे। बहुत मुश्किल से घर भी मिला है। हम एक बड़ा घर चाहते थे और हमें अपना-अपना रूम चाहिए था, क्योंकि हम अपने-अपने रूम में रहेंगे। रिलेशनशिप में यहां तक आना दोनों के लिए आसान नहीं है। इसके बाद जैस्मिन ने कहा कि मुझे घर ढूंढने में लगभग 6 महीने का समय लगा और अब मैं उसका इंटीरियर कराने में 6 महीने का समय लूंगी।

घर वाले बनाना चाहते थे डॉक्टर, चुनी एक्टिंग की राह, बिना गॉडफादर के जमाई धाक, हीरो पर भी पड़ती हैं भारी

दोनों की शुरू होगी नई जर्नी

जैस्मिन ने आगे शेयर किया कि उनके लिवइन रिलेशनशिप में रहने के फैसले से अली काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। साथ ही अली ने कहा कि ये हमारी साथ में नई जर्नी है। मैं देखना चाहूंगा कि जैस्मिन कैसे घर को तैयार करती है। फिर एक्ट्रेस मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि अब आप लोगों को हमारी लड़ाइयां भी देखने को मिलेंगी। कपल ने शेयर किया कि उन्होंने लिवइन में रहने के लिए 6BHK लिया है, लेकिन अब वह अपनी जरूरतों के हिसाब से उसे 4BHK में कन्वर्ट करेंगे।

अली के लिए है ये बड़ा स्टेप

जैस्मिन संग लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बारे में बात करते हुए अली गोनी ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत बड़ा स्टेप है, क्योंकि मैं कभी किसी के साथ रहा नहीं हूं। यहां तक कि जैस्मिन के इस आइडिया को एक्सेप्ट करने में मैंने बहुत टाइम लिया। वहीं, जैस्मिन ने शेयर किया कि वो दोनों मई तक एक-साथ एक घर में लिवइन में रहने लगेंगे। इससे पहले दोनों ईद सेलिब्रेशन के लिए अली के पेरेंट्स के घर कश्मीर जाएंगे।

CineGram: ‘छोटा कद था, हीरो जैसे नहीं लगते थे’, सलमान खान को हीरो मैटेरियल नहीं समझते थे ये टॉप डायरेक्टर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *