Amitabh’s increasing age is affecting his work | अमिताभ की बढ़ती उम्र का असर काम पर पड़ रहा: ब्लॉग के जरिए चिंता जाहिर की, कहा- सेट पर लाइनें बोलते वक्त गलतियां कर देता हूं
मनोरंजन

Amitabh’s increasing age is affecting his work | अमिताभ की बढ़ती उम्र का असर काम पर पड़ रहा: ब्लॉग के जरिए चिंता जाहिर की, कहा- सेट पर लाइनें बोलते वक्त गलतियां कर देता हूं

Spread the love


19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी बढ़ती उम्र का असर उनके काम पर पड़ रहा है। एक्टर ने अपने ब्लॉग में बताया है कि वह कभी-कभी लाइनें बोलते वक्त गलतियां कर देते हैं और फिर डायरेक्टर से दोबारा मौका देने को कहते हैं।

बढ़ती उम्र का असर काम पर पड़ रहा है- अमिताभ

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘जो काम आने वाला होता है उसके लिए कई मीटिंग्स की जाती हैं। इससे एक बड़ा चैलेंज बन जाता है। चैलेंज ये कि किस प्रोजेक्ट को एक्सेप्ट करना है और किसे प्यार से मना करना है। मुद्दा ये है कि चर्चा आखिर में फिल्म इंडस्ट्री, इसके वर्क कल्चर और इसकी सिचुएशन के विषय पर आकर खत्म हो जाती है। मैं इनमें से किसी पर भी बात नहीं कर पाता।

काम को लेकर होती है टेंशन

मुझे हमेशा इस बात की टेंशन होती है कि मुझे क्या काम मिल रहा है और मैं इसे ठीक से कर पाऊंगा या नहीं। इसके बाद क्या होता है, वह मेरे लिए समझ न आने वाला एक धुंधलापन है। प्रोडक्शन, कॉस्ट, मार्केटिंग और ये सब बहुत धुंधला है, जो मुझे समझ नहीं आता।

बढ़ती उम्र के कारण हो रही दिक्कतें

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, इससे सिर्फ लाइनें याद रखने में ही दिक्कत नहीं आती, बल्कि उम्र संबंधी कई चीजें हैं। जिनको फॉलो करना पड़ता है। कई बार घर वापस आने के बाद समझ आता है कि बहुत सारी गलतियां कर दी हैं और अब उन्हें कैसे ठीक किया जाए। फिर आधी रात को ही डायरेक्टर को फोन लगाना पड़ता है कि उन गलतियों को ठीक करने के लिए एक चांस और दे दिया जाए।’

कौन बनेगा करोड़पति शो के 25 साल पूरे हुए

बताते चलें कि बिग बी इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में नजर आ रहे हैं। हाल ही में शो के 25 साल पूरे हुए हैं। इस खास मौके पर हॉटसीट पर पिछले सभी सीजन के विजेताओं को बुलाया गया है, जिसमें वो ये बता रहे हैं कि शो में आने के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदल गई।

कौन बनेगा करोड़पति शो का पहला सीजन साल 2000-01 में आया था।

कौन बनेगा करोड़पति शो का पहला सीजन साल 2000-01 में आया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में अमिताभ बच्चन ब्रह्मास्त्र 2ः देव और रामायण जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। आखिरी बार उन्हें फिल्म कल्कि 2898AD में देखा गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *